Sonnalli Seygall ने बताया Kartik Aaryan के स्ट्रगल का दौर, बोलीं वो रोज मुंबई की लोकल ट्रेनों से ऑडिशन देने आते थे, Pyaar Ka Punchnama का हिट होने का नहीं था अंदाजा

बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनाली सेगल ने कार्तिक आर्यन के स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया है।

Sonnalli Seygall On Struggle Days Of Kartik Aaryan: साल 2011 में आई हिट रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म से सोनाली सेगल और कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी। इसी बीच सोनाली सेगल ने इस फिल्म से जुड़ी अपनी यादें और इस फिल्म से स्टार बने कार्तिक आर्यन के संघर्ष के दिनों के बारे में बताया है। 

सोनाली ने हाल ही में indianexpress.com से बातचीत करते हुए ‘प्यार का पंचनामा’ की टीम और कार्तिक के संघर्ष के दिनों के बाेर में बताते हुए कहा कि, ‘’उन्होंने बहुत मेहनत की है। मैंने उन्हें शुरू से ही इसे बड़ा बनाते हुए देखा है। मुझे कार्तिक के बारे में पता है। वह ऑडिशन के लिए वाशी से लोकल ट्रेन से आते थे। नुसरत और मेरे बीच कई रातें बातचीत हुई है कि हम किस तरह का काम करना चाहते हैं। जिस दिन मैंने अकेली का ट्रेलर देखा, उस दिन मैंने नुसरत को एक बड़ा लव लेटर भेजा। हर फिल्म के लिए हम एक-दूसरे को बधाई देते हैं। मैं जानती हूं कि कुछ फिल्में अच्छी होती हैं और कुछ नहीं, लेकिन हम एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। यह मुझे विश्वास दिलाता है कि यदि यह उनके लिए संभव है, तो यह मेरे लिए भी संभव है। यह मुझे आशा देता है।”

इसके अलावा सोनाली ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ का इतना बड़ा हिट हो जाने पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’जिस समय मैं ‘प्यार का पंचनामा’ साइन कर रही था, हममें से किसी ने भी इसकी इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं की थी। यह बहुत बड़ी सफलता थी। मैंने कहा, ‘ठीक है, मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और यह दिलचस्प लग रही है, तो चलो इसे करते हैं!’ मैं तब बहुत नई और अनुभवहीन था। मैंने अभी-अभी फिल्मों के लिए ऑडिशन देना शुरू किया था, लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे फैसलों में से एक था। मैंने उस कैंप से जुड़ना चुना, और फिल्म एक फ्रेंचाइजी में बदल गई और ये मेरे जीवन की पहली दो फिल्में थीं। हम सभी नये आये थे।’’

ये भी पढ़ें: Sunny Deol के बेटे Rajveer Deol बोले Nepotism एक अच्छी चीज है और इसके कुछ फायदे भी हैं, लेकिन इसने मुझे…

ताज़ा ख़बरें