Shah Rukh Khan की फिल्म Dil To Pagal Hai में बैकग्राउंड डांसर थे Shahid Kapoor, शाहिद की वजह से Karisma Kapoor ने दिए थे 15 रिटेक

शाहिद कपूर ऐश्वर्या राय की ताल और करिश्मा कपूर व शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है के गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे

Shahid Kapoor Untold Stories As A Background Dancer: अभिनेता शाहिद कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्मों व वेब सीरीज ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आने वाले समय में शाहिद कुछ नये रोचक विषय की फिल्मों के साथ धमाल मचाएंगे लेकिन अगर शाहिद कपूर के शुरूआती करियर की करें, तो शाहिद ने एक्टिंग के बजाए अपनी शुरूआत बतौर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। जानकारी के मुताबिक शाहिद कपूर ऐश्वर्या राय की ताल और करिश्मा कपूर व शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है के गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे।

शाहिद कपूर ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने शुरूआती संघर्ष के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ ही साथ उन्होने शामक डावर की डांसिंग क्लासेस ज्वाइन कर ली थी और उसकी वजह से उन्हे बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करने का मौका मिला था। शाहिद ने इस इंटरव्यू में बताया कि दिल तो पागल है में बतौर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करने का उनका पहला अनुभव था। इसलिए वो काफी नर्वस थे। और नर्वस होने की वजह से उनसे काफी गलतियां हो रही थी।

एक्टर ने आगे कहा कि गलतियां सिर्फ उनसे नहीं बल्कि इसमें कुछ उनके बालों का भी कसूर था। जो उस वक्त थोड़ा लंबे थे और सीन के वक्त थोड़ा लेट वो अपनी जगह पर आकर बैठते थे। जिससे शॉट में परफेक्शन नहीं मिल पा रहा था और मेरी वजह से लीड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को करीब 15 रिटेक करने पड़े थे। वो मेरे ऊपर काफी गुस्सा थी और बार बार पूछ रही थी कि कौन है ये। अरे कौन है ये। ये सब दिल तो पागल है के ले गई ले गई की शूटिंग के वक्त हुआ था। शाहिद इस वक्त को अपने अच्छे और बुरे दिनों के रूप में याद करते हैं।

शाहिद ने आगे कहा कि क्रू को जब पता चला कि मैं अच्छे से स्टेप कर रहा हूं, तो उन्होने मुझे फ्रंट पर रख लिया था। फिल्म ताल की शूटिंग के वक्त का किस्सा याद करते हुए शाहिद ने कहा कि ऐश्वर्या राय के साथ ताल के गाने कहीं आग लगे लग जावे की शूटिंग के वक्त उनका एक्सीडेंट भी हो गया था लेकिन उन्होने फिर भी अपने काम को पूरा किया था। एक्टर ने कहा कि ये किसी को उस वक्त पता ही नहीं चला था कि मेरा एक्सीडेंट हो गया था। बहरहाल शाहिद कपूर की हाल ही में ब्लडी डैडी फिल्म रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

ये भी पढ़े: Kajol की मां Tanuja के नखरें से परेशान होकर जब Director ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, एक सीन में रोने के बजाए हंसे…

Latest Posts

ये भी पढ़ें