जब सीरियल Karamchand के चक्कर में Shahid Kapoor को  बचपन में पिता Pankaj Kapur के साथ लोगों से बचने के लिए भागना पड़ा, शाहिद बोले बहुत भयानक दिन था

शाहिद कपूर ने टीवी सीरियल करमचंद से जुड़ी एक भयावह याद साझा की हैं, इस सीरियल के चलते शाहिद और उनके पिता पंकज को लोगों से बचने के लिए भागना पड़ा था।

Shahid Kapoor reminisce bad memory related to Pankaj Kapur Karamchand: साल 1985 में आया पंकज कपूर का पॉपुलर सीरियल करमचंद लोगों को काफी पसंद आया था। इस जासूसी सीरियल में पंकज कपूर का किरदार करमचंद आज भी लोगों के जहन में है। इस सीरियल से पंकज कपूर को एक अलग ही स्टारडम मिला था। लेकिन इस सीरियल के चलते एकबार पंकज कपूर को अपने बेटे शाहिद कपूर के साथ लोगों से बचने के लिए भागना भी पड़ा था। 

शाहिद कपूर ने हाल ही में ‘मिड-डे’ को दिए एक इंटरव्यू में सीरियल करमचंद से जुड़ी की एक भयावह याद को साझा किया है। शाहिद ने इस सीरियल के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’इस सीरियल से मुझे एक बुरा अनुभव हुआ था। मेरे पिताजी दिल्ली आए थे और वह मुझे बाहर ले जाना चाहते थे। वह मुझे दिल्ली में निरुलास ले गए और हम वहां खाना खा रहे थे, तभी लोगों की भीड़ उनके आसपास जमा होने लगी। फिर एक-एक करके लोग गाजर लाने लगे और कहने लगे कि ‘ये हमारे हाथ से खा लो’।’’

लोगों के इस व्यवहार को देखकर शाहिद के पिता पंकज कपूर नाराज हो गए और लोगों पर चिल्लाने लगे। शाहिद ने इसके बारे में बताते हुए आगे कहा कि, ‘’मेरे पिताजी बहुत शांत रहने वाले व्यक्ति हैं। वह एक गंभीर अभिनेता हैं और जब वह कॉमेडी कर रहे होते हैं तब भी वह अपने अभिनय को बहुत गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने लोगों के इस बर्ताव पर बोला था, ‘ये क्या कर रहे हैं आप, मैं अपने बेटे के साथ पिज्जा खा रहा हूं’। और हमें वहां से भागना पड़ा. उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और कहा, ‘बेटा, चलो दौड़ें।’ मुझे याद है मैंने कहा, ‘यह बहुत बुरा है’।’’

शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आए थे। शाहिद अनीस बज्मी की अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म और फिल्म ‘कोई शक’ में नजर आयेंगे। यह दोनों फिल्में अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। 

ये भी पढ़ें: Katrina Kaif ने बताया कि एक रिलेशनशिप में Loyalty कितनी जरूरी है, इस चीज का दिया उदाहरण

ताज़ा ख़बरें