Sandeep Reddy Vanga ने बताया Ranbir Kapoor में किन बड़े हॉलीवुड एक्टर्स की झलक है, Animal में ऐसे हुई थी Bobby Deol की कास्टिंग 

फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि रणबीर कपूर के अंदर किन दो बड़े हॉलीवुड एक्टर्स की झलक दिखती है, इसके अलावा फिल्म में बॉबी के कास्टिंग के बारे में भी बताया है।

Sandeep Reddy Vanga On Ranbir Kapoor and Bobby Deol: आज संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी धांसू हैं। ट्रेलर में बॉबी देओल और रणबीर कपूर दोनों ही काफी खतरनाक लग रहे हैं। इसी बीच संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल बनाने का अनुभव कैसा रहा और फिल्म में बॉबी देओल को कास्ट करने पर भी अपने विचार साझा किए  हैं। 

संदीप ने PTI से बातचीत करते हुए रणबीर कपूर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’रणबीर एक महान अभिनेता हैं, वह बिल्कुल अलग लीग में हैं। वह बहुत ओरिजिनल हैं। मुझे लगता है कि वह इतने सारे अभिनेताओं का मिश्रण है, अन्य अभिनेताओं से तुलना करना गलत है, लेकिन मुझे लगता है कि वह रॉबर्ट डी नीरो, अल पचिनो और कमल हासन का मिश्रण है। इस आदमी की कोई सीमा नहीं है। वह फिल्म में अपने किरदार की तरह गुस्सा नहीं करते। वह बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं।  मुझे याद है जब मैं गुस्से वाले सीन लिखता था तो मैं उनसे कई बार पूछता था, ‘रणबीर, तुम्हें गुस्सा कब आता है?’ वह कहते, ‘मुझे गुस्सा नहीं आता और संदीप यह 7वीं या 9वीं बार है। मुझसे ये पूछ रहे हो।’’

आगे संदीप ने फिल्म में बॉबी की कास्टिंग के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’इस फिल्म के लिए बॉबी देओल हमेशा पहली पसंद थे। वह बहुत बढ़िया इंसान है। पहले दिन से ही हमारे मन में बॉबी थे। मैंने उन्हें 2020 या 2021 में फोन किया था, वह ‘क्लास ऑफ 83’ का प्रचार कर रहे थे। एक सीन के लिए जहां  पर उन्होंने ऊपर कुछ पहना नहीं हैं, हमने इसे स्कॉटलैंड में माइनस तीन डिग्री में शूट किया। वे आए और उन्होंने यह शॉट दिया।’’

बता दें कि, फिल्म एनिमल 01 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का धांसू ट्रेलर देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल कर सकती है। 

ये भी पढ़ें: Ronit Roy ने बताया Salman Khan उनसे काफी नाराज थे, बोले वो मेरे बचपन के दोस्त है, मैं उन्हें ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था

ताज़ा ख़बरें