कौन हैं Salman Khan संग दिख रही ये नन्ही बच्ची? खुद सलमान ने किया लॉन्च लेकिन नहीं कमा पाई नाम!

इस छोटी से बच्ची ने सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान फिल्म' के तहत बनी फिल्म के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन एक्ट्रेस फ्लॉप रही।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान को भला कौन नहीं जानता? सलमान खान की फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है और आज भी इंडस्ट्री में उनका जलवा बरकरार है। खास बात यह है कि सलमान खान अब तक कई अभिनेत्री को भी लॉन्च कर चुके हैं। कैटरीना कैफ से लेकर जरीन खान समेत ऐसी कई अभिनेत्रियां जिनका करियर बनाने के पीछे सलमान खान का ही हाथ है। हालांकि यह बात अलग है कि उनकी खुद की मेहनत भी रंग लाई, लेकिन इन्हें अपना हुनर दिखाने के लिए सलमान खान ने ही प्लेटफार्म दिया था। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही जिसमें वह एक छोटी सी बच्ची के साथ खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची कौन है?

कौन है ये बच्ची?
सबसे पहले तो आप वायरल तस्वीर में देख सकते हैं कि सलमान खान इस छोटी सी बच्ची के साथ कितने खुश दिखाई दे रहे हैं। किसी तस्वीर में वह एक छोटी सी बच्ची को सीने से लगाए हैं तो किसी में वह लाड लड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही सलमान खान की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कइयों ने सवाल किया कि आखिर सलमान खान के साथ नजर आ रही बच्ची कौन है? बता दे यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा खान की बेटी अलीजेह खान है।

डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप
जी हां.. वहीं अलीजेह खान जिन्होंने अपने मामू यानि कि सलमान खान के प्रोडक्शन के तहत अपने करियर की शुरुआत की। अलीजेह ने सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘सलमान खान फिल्म’ के तहत बनी फिल्म ‘फर्रे’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा लेकिन उनकी पहली फिल्म कोई खास कमाल नहीं देखा पाई।

हाल ही में अलीजेह को सलमान खान के साथ एक लीडिंग मैगजीन के फ्रंट कवर पर देखा गया था और इन तस्वीरों को भी काफी पसंद किया गया। बता दे सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह को बहुत प्यार करते हैं। एक बार सलमान खान ने बताया था कि उन्हें बिल्कुल नहीं पता था कि अलीजेह एक्ट्रेस बनना चाहती थी क्योंकि बचपन से ही अलीजेह को सिंपल रहना पसंद था लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती थी।

सलमान ने कहा था कि, “अलीज़ेह अपने ड्रेसेज के मामले में बेहद सिंपल है और वो ज़्यादा मेकअप नहीं करती। इसलिए मुझे नहीं लगता था कि वो इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती है। लेकिन पढ़ाई के बाद उसे एहसास हुआ कि वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती है। मुझे सबसे आखिरी में पता चला।।हालांकि मुझे कहना होगा कि उसने खुद से बहुत मेहनत की है।”

बता दें, सलमान खान की दो बहन है। उनकी पहली बहन का नाम अलवीरा खान ने जबकि उनकी दूसरी बहन का नाम अर्पिता खान। अर्पिता गोद ली हुई बहन है लेकिन अर्पिता के साथ सलमान का रिश्ता बहुत मजबूत है। वह अक्सर अर्पिता पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। अर्पिता के दोनों बच्चों से भी सलमान का खास लगाव है।

ये भी पढ़ें: जब Ranbir संग बिकिनी में वायरल हुई थी Katrina की तस्वीरें, भड़क गए थे Salman Khan! खूब लगाई थी फटकार!

ताज़ा ख़बरें