तैयार हो जाइए Amitabh Bachchan की  Mili, Rajesh Khanna की Bawarchi और Sanjeev Kumar की Koshish के रीमेक को देखने के लिए, इन तीन फिल्मों के रीमेक में यह स्टार्स आयेंगे नजर

बॉलीवुड की तीन बेहतरीन फिल्में-मिली’, ‘बावर्ची’ और ‘कोशिश’ की अब रीमेक बनने वाला है।

Remake of Mili, Bawarchi Koshish announced: अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘मिली’ (1975), राजेश खन्ना की ‘बावर्ची(1972)’ और संजीव कुमार की ‘कोशिश’ (1972) का अब रीमेक बनने जा रहा है। इन तीन फिल्मों का रीमेक जादूगर फिल्म्स के  अनुश्री मेहता अबीर सेनगुप्ता और एसआरएस प्रोडक्शंस के समीर राज सिप्पी द्वारा मिलकर प्रोड्यूस किया जायेगा। 

इस बात की जानकरी अनुश्री मेहता ने खुद दी है। अनुश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट साझा करते इस बात की जानकारी दी है। इन तीनों फिल्मों पर जल्द ही काम शुरू होगा। इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जायेगी। सूत्रों की मानें, तो इन तीनों फिल्मों के लिए आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन के नाम सबसे ऊपर है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब देखते हैं कि इन तीनों क्लासिक फिल्मों में किन एक्टर्स को कास्ट किया जाता है। 

अगर बात करें, इन तीनों क्लासिक फिल्मों की, तो फिल्म ‘मिली’ को  हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने मुख्य किरदार निभाया था। यह एक रोमेंटिक ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म जया बच्चन एक गंभीर बीमारी से जूझ रही होती हैं और इसी दौरान अमिताभ को उनसे प्यार हो जाता है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। 

वहीं बात करें फिल्म ‘बावर्ची’ की तो इस फिल्म को भी हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में राजेश खन्ना मुख्य किरदार में थे। इसके अलावा फिल्म में जया बच्चन, असरानी, हरींद्रनाथ चट्टोपाध्याय, ए.के. हंगल और दुर्गा खोत अहम भूमिकाओं में थे। इस फिल्म से प्रेरित होकर गोविंदा की फिल्म हीरो नंबर 1 भी बनाई गई थी। 

इसके अलावा बात करें फिल्म ‘कोशिश’ की तो इस फिल्म को गुलजार द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में संजीव कुमार और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे।  इस फिल्म में एक गरीब दंपत्ति हैं जो मूक-बधिर होते हैं, उनकी कहानी को दिखाया गया था।

ये भी पढ़ें:SRK की Devdas को 21 साल हुए पूरे, इस फिल्म के चलते मुंबई में होने वाली शादियों में काफी दिक्कते आईं थी

ताज़ा ख़बरें