spot_img
spot_img

जरूर देखें

Ananya Panday के Kiss मांगने पर उनसे दूर भागते नजर आये Ranveer Singh, कहा ”मेरी शादी हो गई है”

Ananya Panday-Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय अपनी नयी फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर लांच पर अपने ड्रेस से लेकर रणवीर सिंह के साथ डांस करने पर चर्चाओं में है। ट्रेलर लांच के मौके पर जब अनन्या ने रणवीर सिंह से किस माँगा तो रणवीर उनसे दूर भागते नजर आये।

दरअशल जब विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह और अनन्या पांडेय एक साथ डांस कर रहे थे तब विजय देवरकोंडा ने अनन्या को किस किया जिसके बाद अनन्या ने रणवीर से भी किस माँगा, जिसके बाद रणवीर उनसे दूर भागते नजर आये।

ये भी पढ़े: Liger के सॉन्ग Akdi Pakdi पर Ranveer Singh, Vijay Deverakonda और Ananya Panday का दमदार डांस परफॉर्मन्स

Latest Posts

ये भी पढ़ें