Rani Mukerji ने कहा Kabhi Alvida Na Kehna के बाद कई लोगों ने तलाक लिया था, बोलीं इस फिल्म ने भारतीय शादियों की सच्चाई खोली थी

बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ ने कई लोगों को तलाक लेने की हिम्मत दी थी।

 Rani Mukerji There Were Many Divorces After ‘Kabhi Alvida Na Kehna: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री  जोकि हाल ही में 54वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नजर आईं, उन्होंने बताया है कि साल 2006 में आई उनकी फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ ने कई लोगों को तलाक लेने के लिए प्रोत्साहित किया था। रानी ने कहा कि इस फिल्म ने कई लोगों को तलाक लेने की हिम्मत दी, जो अपनी शादी से खुश नहीं थे।

रानी ने इसके बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मुझे लगता है कि ‘कभी अलविदा ना कहना’ के साथ जो हुआ वह यह था कि, फिल्म के बाद, बहुत सारे तलाक हुए। बहुत सारे लोग थिएटर जा रहे थे और इस फिल्म को लोग काफी झिझक से देख रहे थे। और मुझे लगता है कि इसी तरह का रिस्पॉन्स है जो करण जौहर को उनकी फिल्म के लिए मिला था, और मुझे लगता है कि इसने कई लोगों की आंखें खोल दीं और  लोगों ने इसके बाद खुश होने का फैसला लिया।’’

रानी ने इस फिल्म में अपने किरदार  माया की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘’माया के किरदार की खूबसूरत बात यह है कि वह ऋषि (अभिषेक बच्चन)  से एक अलग क्षमता और एक दोस्त के रूप में प्यार करती थी। उसें शाहरुख के किरदार में वह रोमांस मिला जिसकी उसे हमेशा से तलाश थी। एक महिला की इच्छाओं और उसकी पसंद के बारे में बात करना बहुत महत्वपूर्ण है। सिर्फ इसलिए कि पति आपको पीटता नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह बिस्तर में अच्छा है या आप उससे प्यार करती हैं। किसी महिला को कभी अनुमति नहीं दी जाती या उससे पूछा नहीं जाता, ‘क्या आप इस पुरुष के प्रति आकर्षित हैं?”

इसके अलावा रानी ने अंत में करण जौहर की भी तारीफ की जिन्होंने इस प्रकार की फिल्म बनाई। रानी ने कहा कि वास्तव में, करण जौहर ने बहुत हिम्मत दिखाकर उस समय ऐसी फिल्म बनाई, उन्हें भी नहीं पता था कि इस फिल्म का इम्पैक्ट कैसा होगा?

ये भी पढ़ें: Animal के हथौड़े वाले फाइट सीन को इस फिल्म से किया गया है कॉपी, Arjan Vailly भी नहीं है ओरिजिनल सॉन्ग

ताज़ा ख़बरें