Hrithik Roshan की आठ फिल्में फ्लॉप हो चुकी थी, लेकिन Koi Mil Gaya से उसने सबको मुंहतोड़ जवाब दिया, ऐसे की थी रोहित के किरदार की तैयारी, Krrish 4 पर बोली यह बात: Rakesh Roshan

राकेश रोशन ने हाल ही में बताया कि कैसे ऋतिक रोशन का करियर फिल्म ‘कोई मिल गया’ से बचा था।

Rakesh Roshan on Koi Mil Gaya and Krrish 4: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन जोकि पिछले 20 सालों से बॉलीवुड में टिके हुए हैं। ऋतिक जिन्होंने साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और इस फिल्म की सफलता से ऋतिक एक स्टार बन गए थे। लेकिन उसके बाद ऋतिक ने लगातार आठ फ्लॉप फिल्में दी थी, जिससे लग रहा था  कि ऋतिक करियर अब खत्म हो चुका है और मीडिया के लोग उन्हें सिर्फ एक फिल्म हिट वाला हीरो कहने लगे थे। 

लेकिन साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ से ऋतिक ने सबको करारा जवाब दिया। इस फिल्म को उनके पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। ‘कोई मिल गया’ रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इस फिल्म से ऋतिक ने दिखाया कि वे कितने अच्छे अभिनेता है। उन्होंने एक मानसिक रूप से कमजोर लड़के रोहित मेहरा का किरदार बखूबी निभाया। इस किरदार के लिए ऋतिक ने काफी मेहनत की थी। 

हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि ऋतिक ने रोहित मेहरा के किरदार की तैयारी के लिए आठ दिनों तक अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था, ताकि वे इस रोल को अच्छे तरह से निभा पाए। राकेश ने कहा कि, ‘’उस समय उनकी आठ फ़िल्में नहीं चली थीं और मीडिया ने उन्हें वन-फ़िल्म वंडर के रूप में लिखना शुरू कर दिया था। लेकिन फिर ऋतिक ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत, वे इस फिल्म के लिए अपनेे किरदार में पूरी तरह से घुस गए थे।’’ 

राकेश ने यह भी बताया कि उन्हें इस फिल्म को फ्रेंचाइजी में तब्दील करने का आइडिया कहां से आया। राकेश ने कहा कि, ‘’मैंने लॉर्ड ऑफ रिंग्स ट्राईलॉजी देखी थी, तो मैंने सोचा क्यों न हम अपनी इस फिल्म को एक फ्रेंचाइजी में तब्दील करें।’’ राकेश ने कृष 4 पर भी अपडेट देते हुए कहा कि, इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरु होगी और कृष4  की कहानी को कृष 3 की कहानी के आगे जारी रखा जायेगा।

ये भी पढ़ें: Welcome 3 समेत Sanjay Dutt की आने वाली पांच जबरदस्त  कॉमेडी फिल्में, जो दर्शकों को खूब हसायेंगी 

ताज़ा ख़बरें