कर्ज में डूबा Rajshri Productions होने वाला था बंद, लेकिन Nadiya Ke Paar की एक्ट्रेस Sadhana Singh की वजह से ऐसा नहीं हुआ

साल 1982 में आई फिल्म ‘नदिया के पार’ की अभिनेत्री साधना सिंह की वजह से राजश्री प्रोडक्शन बंद होने से बचा।

Rajshri  was about to shut down Sadhana Singh saved it: साल 1982 में आई राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘नदिया के पार’ में गुंजा का किरदार निभाकर अभिनेत्री साधना सिंह ने सबका दिला जीत लिया था। इस फिल्म में उन्होंने गांव की लड़की का किरदार काफी खूबसूरती से निभाया था। फिल्म में साधना सिंह ने काफी अच्छा अभिनय किया था। लेकिन क्या आपको पता है फिल्म ‘नदिया के पार’ बनने वाली नहीं थी और साधना को भी फिल्मों में ब्रेक नहीं मिलता। 

राजश्री प्रोडक्शन जोकि फिल्म ‘नदिया के पार’ को बना रहा था, लेकिन इस प्रोडक्शन पर आर्थिक तंगी आ गई। राजश्री प्रोडक्शन के मालिक ताराचंद बड़जात्या काफी घाटे में चले गए थे और उनपर काफी कर्ज हो गया था। काफी ज्यादा कर्ज के चलते ताराचंद ने उस समय बन रहीं कई फिल्मों को बंद कर दिया। इसी बीच जब अभिनेत्री साधना सिंह को पता चला है कि उनकी फिल्म ‘नदिया के पार’ भी बंद हो जायेगी, तो उन्होंने बड़ी ही मासूमियत से ताराचंद से पूछा कि, ‘’क्या मेरी फिल्म भी बंद हो जायेगी।’’ साधना की यह मासूमियत देखकर ताराचंद ने फैसला लिया कि वे कोई फिल्म बनाए या न बनाए, लेकिन वे ‘नदिया के पार’ को जरूर बनायेंगे। 

साधना को लेकर फिल्म ‘नदिया के पार’ बनना शुरू हुई, इस फिल्म को गोविंद मूनिस ने डायरेक्ट करना शुरू किया। साधना ने इस फिल्म से पहले कभी भी एक्टिंग नहीं की थी, लेकिन इस फिल्म में अपने डायरेक्टर गोविंद के भरोसे उन्होंने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया। इस फिल्म में सचिन पिलगांवकर उनके हीरो थे। यह फिल्म रिलीज हुई और लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई। फिल्म में सचिन और साधना की रोमेंटिक जोड़ी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत बड़ी हिट साबित हुई और कर्ज में डूबे राजश्री प्रोडक्शन को बहाल कर दिया। इस फिल्म की सफलता और राजश्री प्रोडक्शन के बहाल होने का क्रेडिट ताराचंद बड़जात्या ने अभिनेत्री साधना को दिया, क्योंकि उन्हीं की वजह से ताराचंद ने यह फिल्म बनाई थी। इन सारी बातों का खुलासा अभिनेत्री साधना ने खुद राजश्री प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में किया है।

ये भी पढ़ें: फिल्म Ghulami के 38 साल हुए पूरे, Dharmendra ने फ्री में की थी यह फिल्म, Mithun Chakraborty का यह डायलॉग हुआ था काफी फेमस

ताज़ा ख़बरें