Raj Kundra On Porn Case : बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पिछले कुछ दिनों तक खूब सुर्खियों में रहे। जिसकी वजह से बिजनेस मैन राज कुंद्रा अक्सर अजीब अजीब मास्क पहनकर पब्लिकली नजर आते रहते हैं। जबसे से राज का नाम पोर्न केस में आया है तबसे वह पब्लिक प्लेस में कभी लाइट वाले मास्क या कभी किसी अजीब फेस मास्क में नजर आते हैं। उससे पहले वह बिना मास्क के लोगों के बीच आते थे। मगर अब उनका मास्क खूब चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
ऐसे में अब इसी बीच पोर्न केस को लेकर राज कुंद्रा (Raj Kundra) का ट्वीट सामने आया है। अपने अतरंगी मास्क के लिए राज कुंद्रा खूब सुर्खियों में छाए रहते हैं। जब भी वह मीडिया के सामने आते है वह अलग अलग मास्क की वजह से सुर्खियों में रहते है। लेकिन अब मास्क नहीं बल्की पोर्न केस की वजह से राज कुंद्रा सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब इस केस से जुड़ा राज कुंद्रा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। राज कुंद्रा ने ट्वीट कर लिखा हैं, ‘अर्थर रोड से रिहा हुए आज एक साल हो गया, जल्द ही सच सामने आएगा।’
इस ट्वीट को शेयर करते हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने ट्रॉलर्स और फैंस का शुक्रियादा किया हैं। बता दे कि इस पोर्न केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का भी नाम सामने आया था। इस पोर्न केस के सामने आने के बाद से राज कुंद्रा कई दिनों तक ट्रेंड में थे।
यह भी पढ़ें : टीवी की इन बहुओं ने Bikini पहनकर उतारा संस्कार का चोला, Rubina से लेकर Hina का नाम है शामिल