Kaithi Bholaa: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों का रूझान भी काफी अच्छा देखना को मिल रहा है। लेकिन कुछ दर्शक फिल्म ‘भोला’ की तुलना इसकी ओरिजिनल फिल्म ‘कैथी’ से करने लगे हैं। दोनों फिल्मों तुलना करने पर इन फिल्मों के प्रोड्यूसर एसआर प्रभु ने बहुत अच्छी बात कही है।
एसआर प्रभु ने ‘भोला’ और ‘कैथी’ की तुलना करने को व्यर्थ बताते हुए एक ट्विट किया है। एसआर प्रभु ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म भोला और कैथी पर एक ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’भोला के साथ हिंदी फिल्मों में कदम रखने की खुशी। यह काफी लंबा सफर रहा है!! इसे बेहतरीन अनुभव बनाने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!! #कैथी का रीमेक बनाना मुश्किल है। इसलिए हमने पूरी तरह से अलग कोशिश की! कृपया तुलना न करें। बस भोला का आनंद लें !!’’
बता दें कि, फिल्म ‘भोला’ साल 2019 में आई तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। ‘भोला’ और ‘कैथी’ दोनों फिल्मों को एसआर प्रभु द्वारा ही प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म ‘कैथी’ को प्रतिभाशाली निर्देशक लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कार्थी ने दील्ली का किरदार निभाया था। यह फिल्म तमिलनाडु में सुपरहिट रही थी। इस फिल्म का हिंदी डब वर्जन यूट्यूब पर उपलब्ध है।
अब बात करें फिल्म ‘भोला’ की, तो इस फिल्म को खुद अजय देवगन द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में अजय ही ‘भोला’ के मुख्य किरदार को निभा रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म में तब्बू, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में है। इस फिल्म में तब्बू एक महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में अजय देवगन की अपोजिट साउथ की अभिनेत्री अमला पॉल हैं। अमला पहली बार अजय के साथ किसी फिल्म में नजर आ रही हैं। इस फिल्म अजय और अमला पॉल की रोमेंटिक जोड़ी देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने Malaika Arora की उड़ाई हंसी, तो ज्ञान देने वालों पर निकाला गुस्सा