Pooja Bhatt बॉलीवुड में 19 साल की उम्र में ही बन गई थी सबसे बड़ी स्टार, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि पूजा ने 21 सालों तक फिल्मों में एक्टिंग नहीं की?

पूजा भट्ट जोकि बॉलीवुड में 90 के दशक में एक स्टार एक्ट्रेस थी, लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।

Pooja Bhatt On Her Bollywood Journey And Taking Break: पूजा भट्ट जोकि 90 के दशक में अपनी ब्यूटी और अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती थी। पूजा ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया था। पूजा 19 साल की उम्र में बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस बन गई थी, लेकिन स्टार बनने के बावजूद लोगों ने उन्हें कहना शुरू कर दिया था कि वे इंडस्ट्री में ज्यादा टिक नहीं पायेंगी। इसके अलावा पूजा ने भी काफी लंबे समय के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली थी। 

पूजा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, “मैं 17 साल की थी जब मैंने अपनी पहली फिल्म डैडी की थी। ‘डैडी’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ के बाद ‘सड़क’ हैट्रिक जैसी थी। 19 साल की उम्र में मैं सुपरस्टार थी, 24 साल की उम्र में इंडस्ट्री ने कहा, ‘ये तो खत्म हो चुकी है’। तो मैंने कहा कि यह दुनिया का एकमात्र इंडस्ट्री है जहां 24 साल की उम्र में, जब ज्यादातर लोग अभी शुरुआत कर रहे हैं, आप स्टारडम की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, और इसी समय पर लोग आपको नीचे लाने की कोशिश करते हैं।’’

पूजा ने 90s में ही एक्टिंग छोड़कर कैमरे के पीछे काम करना शुरू कर दिया था। अपने इस फैसले के बारे में बताते हुए पूजा ने कहा कि, “25 साल की उम्र में मैंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, ‘तम्मन्ना’ बनाई। मैंने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, मुझे आत्मसंतुष्टि का एहसास हुआ, ऐसी फिल्म बनाने के लिए मुझे अपना आत्मसम्मान वापस मिला। मैंने पूरे देश में यात्रा की, लोगों से मुलाकात की, उस फिल्म ने चैरिटी के लिए पैसे जुटाए, मुझे अपना राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। फिर मैंने काजोल के साथ दुश्मन बनाई, फिर ज़ख्म बनाई और बाकी इतिहास है।’’

पूजा ने लगभग 21 सालों बाद लीड रोल में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ से एक्टिंग में वापसी की। लेकिन शुरूआत में उन्होंने इस सीरीज को करने से मना भी कर दिया था। इसके बारे में बताते हुए पूजा ने कहा कि, ‘’मुझे लगा की मैं अब एक एक्टर नहीं हूं। मुझे लगा कि यह मेरे लिए खत्म हो गया है, और फिर अलंकृता श्रीवास्तव और बोर्निला  ने मुझे बॉम्बे बेगम्स की स्क्रिप्ट भेजी। मैंने उनसे कहा कि मैंने यह सब छोड़ दिया है, और मैं अब एक्टर नहीं हूं, लेकिन उन्होंने मुझसे इसे पढ़ने के लिए कहा। जब मैंने इसे पढ़ा तो मुझे लगा कि यह काफी अच्छा है, मुझे यह भूमिका निभानी है। 21 साल बाद मैंने वापसी की।”

ये भी पढ़ें: Rangeela के 28 साल हुए पूरे, इसी फिल्म के बाद Aamir Khan ने फिल्मी अवॉर्ड समारोह से बना ली थी दूरी, इस फिल्म के कारण नेपाल में हो गया था बवाल

ताज़ा ख़बरें