Ponga Pandit completes 48 years facts about the film: रणधीर कपूर, डैनी डेन्जोंगपा और नीता मेहता स्टारर फिल्म ‘पोंगा पंडित’ को आज 48 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है के दिन 08 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फैमिली-ड्रामा कॉमेडी फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म को प्रयाग राज ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। तो आज हम आपको इसी फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे।
फिल्म पोंगा पंडित से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:
1.डिंपल कपाड़िया ने फिल्म को छोड़ा: इस फिल्म में पार्वती के किरदार के लिए पहले डिंपल कपाड़िया को कास्ट किया गया था। लेकिन राजेश खन्ना के शादी करने के बाद डिंपल ने फिल्मों में काम न करने का फैसला लिया था। इसी कारण से डिंपल ने यह साइन की हुई फिल्म छोड़ दी। इसके बाद इस फिल्म में नीता मेहता को कास्ट किया गया था।
2.परवीन बाबी भी होने वाली थी फिल्म में कास्ट: इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर इस फिल्म में पार्वती के किरदार के लिए पहले परवीन बाबी को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने सोचा कि परवीन पार्वती के किरदार में फिट नहीं बैंठेगी, इसलिए परवीन को फिल्म में कास्ट नहीं किया गया।
3.रणधीर कपूर की लगातार दूसरी बड़ी हिट फिल्म: फिल्म पोंगा पंडित रणधीर कपूर की साल 1975 की दूसरी हिट फिल्म थी। इसी साल इस फिल्म से पहले उनकी एक और फिल्म लफंगे रिलीज हुई थी, जोकि बॉक्स ऑफिस हिट रही थी।
4.अनिल कपूर फिल्म में अस्सिटेंट डायरेक्टर: अनिल कपूर इस फिल्म में अस्सिटेंट डायरेक्टर थे। इस फिल्म को अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर ही प्रोड्यूस कर रहे थे।
5.बोनी कपूर की प्रोड्यूसर की जर्नी शुरू हुई: इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बोनी कपूर के पिता सुरिंदर कपूर को हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके कारण प्रोडक्शन की सारी जिम्मेदारी बोनी कपूर पर आ गई थी। इसी फिल्म के बाद बोनी फिल्मों को प्रोड्यूस करना शुरू किया था।