Phool Aur Kaante के विलेन Arif khan ने बताया कि उन्होंने क्यों छोड़ा बॉलीवुड,  बोले अब Salman Khan को इस्लाम के दीन के लिए काम करना चाहिए, SRK के उमराह के पर बोली यह बात 

अजय देवगन की हिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ में विलेन का रोल निभाने वाले आरिफ खान ने बताया है कि उन्होंने इतनी जल्दी बॉलीवुड को क्यों छोड़ दिया था?

Phool Aur Kaante Actor Arif Khan Told Why He Left Bollywood Says Salman Khan Should Promote Islam: साल 1991 में आई अजय देवगन की हिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाला अभिनेता आरिफ खान जिन्होंने इस फिल्म के बाद बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया था, लेकिन उन्होंने बहुत जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। इसी बीच आरिफ खान ने अब बताया है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को क्यों छोड़ा?

आरिफ खान ने  Saad View को दिए एक इंटरव्यू में अपने बॉलीवुड को छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि, ‘’मैं उस दुनिया में बड़ा बैचैन था, बहुत सुकून नहीं  था जिंदगी में, बरकत नहीं थी। हमेशा लालच और हसरत रहती  थी  कि यह रोल क्यों नहीं मिला, उसको क्यों बड़े बैनर में काम मिला? तो इस तरह से हमेशा परेशानी ही रहती थी बरकत नहीं थी, कई नशों की भी आदत हो गई थी। सुकून के  लिए कई किस्म के नशे भी करते थे, चैन के लिए और नींद के लिए भी। तो उस हाल में जिंदगी गुजर रही थी, लगभग सात-आठ साल मैंने बॉलीवुड में गुजारे, लेकिन फिर मुझे अल्लाह ताला ने कुबूल किया।’’ आरिफ ने बताया कि जब उन्हें इन नशों की आदत काफी लग गई, तो उनका अंदर से ईमान जागा और उन्हें लगा कि वो गलत कर रहे और इसके बाद वे पूर्ण रूप से अल्लाह की ओर समर्पित हो गए। अल्लाह की ओर समर्पित होने के बाद ही उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। 

इसके अलावा आरिफ खान ने यह भी बताय कि उनकी जिंदगी को बदलने में मौलान तारिक जमील का भी काफी बड़ा हाथ है। आरिफ ने बताया  जब उन्होंने  पाक और नेक रास्ते पर जाना का फैसला लिया, तो उस वक्त वो मौलाना तारिक जमील के बयानात सुनते थे। आरिफ ने यह भी बताया कि एक बार जब वे मदीने में मौलाना तारिक जमील के साथ थे, तो मौलाना ने उनके सामने शाहरुख खान और सलमान खान के लिए कुबूल फरमाने की दुआ थी। आरिफ ने बताया कि, ‘’उन्होंने मुझसे कहा कि तुम मेरा सलाम सलमान खान तक पहुंचा देना। इसके बाद में सलमान खान के पास मौलान तारिक जमील का सलाम देने भी गया था।’’ अंत में आरिफ ने यह भी कहा, ‘’मुझे अच्छा लगा कि शाहरुख खान ने अपना उमराह किया और अब सलमान खान को भी इस्लाम के दीन के लिए काम करना चाहिए और लोगों को इससे जोड़ना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें: जब Dev Anand ने अपने करियर के अंत में  Love At Times Square जैसी कई खराब फिल्में बनाई 

ताज़ा ख़बरें