‘Main Atal Hoon’ के मेकर्स को तगड़ा झटका, इन बड़ी साइट्स पर Leak हुई फिल्म, कमाई में भी धीमी शुरुआत

19 नवंबर, शुक्रवार 2024 को फिल्म ने सिनेमाघर में दस्तक दी जिसके बाद से ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटिड हो गए, लेकिन इससे पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह अब तक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग कर लोहा मनवा चुके हैं और फैंस उनकी अदाकारी की काफी तारीफ भी करते हैं। अब इन दिनों पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर जमकर सुर्खियों में है। फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई है लेकिन इससे पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई जिसके बाद फिल्म मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। तो आइए जानते हैं आखिर फिल्म किन साइट्स पर रिलीज हुई?

ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
दरअसल, ‘मैं अटल हूं’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की बायोपिक है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में 19 नवंबर शुक्रवार 2024 को फिल्म ने सिनेमाघर में दस्तक दी जिसके बाद से ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटिड हो गए, लेकिन सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ से दावा किया जा रहा है कि, रिलीज होने के कुछ समय बाद ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई जिसके फिल्म मेकर से थोड़े परेशान नजर आए। रिपोर्ट की माने तो फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को कई पायरेसी साइट्स पर लीक कर दिया गया है। अब ऐसे में फिल्म फ्री में डाउनलोड होगी तो मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।

इन साइट्स से फ्री में डाउनलोड हो रही फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘मैं अटल हूं’ टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुल्ज जैसी पाइरेसी साइट्स पर एचडी प्रिंट में लीक हो चुकी है। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। हालाँकि, ‘मैं अटल हूं’ कोई पहली फिल्म नहीं है जिसे इस तरह से चोरी किया गया हो। बता दें, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी ऐसी कई फिल्में हैं जो इन पायरेसी साइट्स का निशान बन चुकी है और मेकर्स को करोड़ों का चूना लगा चुकी है।

बता दें, अटल बिहारी वाजपेई की यह फिल्म एपी उल्लेख की किताब ”द अनटोल्ड वाजपेयीः पॉलिटिशियन एंड पैराटॉक्स’ पर बेस्ड है। यह फिल्म रवि यादव के डायरेक्शन में बनी है जिसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा पीयूष मिश्रा और दयाशंकर पांडे जैसे बड़े-बड़े कलाकार भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कमलेश भंसाली, विनोद भानूशाली और संदीप सिंह ने इस प्रोड्यूस किया है।

बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत
बता दें, 19 जनवरी से अब तक फिल्म के कई तरह की रिव्यू सामने आए हैं। कई लोगों ने फिल्मों की जमकर तारीफ की तो कई लोगों का कहना है कि पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेई की जिंदगी के साथ न्याय नहीं कर पाए। हालांकि उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाका करती है? फिलहाल इसे रिलीज हुए एक दिन हुआ है। रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने पहले दिन केवल 1 करोड़ की कमाई की है, वैसे तो यह फिल्म की धीमी शुरुआत है, लेकिन अंत तक अब देखना होगा कि यह फिल्म कितनी कमाई कर पाती है?

ये भी पढ़ें: स्टाइल मारने के चक्कर में बिगड़ी Kriti की चाल, कैमरे के सामने हुआ Oops Moment, जमकर उड़ा मजाक!

ताज़ा ख़बरें