Mithun Chakraborty के साथ कोई भी नहीं करना चाहता था काम, लेकिन फिर Zeenat Aman ने मिथुन की जिंदगी बदल दी

मिथुन चक्रवर्ती के काले रंग के चलते शुरुआत में उनके साथ कोई भी काम नहीं करना चाहता था।

Nobody wanted to work with Mithun Chakraborty Zeenat Aman helped: बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में राज करने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने शुरुआत में खूब पापड़ बेले हैं। मिथुन जोकि FTII जैसे संस्थान से एक्टिंग का कोर्स कर चुके और पहली फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके थे। लेकिन उनके शरीर के रंग और बी-ग्रेड एक्टर के टैग के चलते बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे।परंतु बॉलीवुड की अभिनेत्री जीनत आमान ने मिथुन के साथ काम किया और उसके मिथुन के फिल्मी करियर ने उड़ान भरी। 

मिथुन ने हाल ही में रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे जीनत आमान की वजह से उनका फिल्मी करियर आगे बढ़ा। मिथुन ने बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मुझे देखकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गईं और उन्हें लगा कि चॉल या गांव में रहने के बावजूद मेरा बेटा भी एक्टर बन सकता है। मैं आम आदमी का हीरो बन गया। एक आम आदमी का सुपरस्टार बनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।’’

आगे मिथुन ने कहा कि, “मैंने सोचा था कि अगर मैं डांस करता हूं, तो कोई भी मेरा रंग नहीं देख पाएगा और ऐसा ही हुआ। मेरे डांस ने लोगों को मेरा रंग भुला दिया। मेरे रंग के साथ किसी ने हीरो की कल्पना नहीं की थी। मुझे बहुत बुरा लगता था और मैं रो पड़ता था।”

मिथुन ने बताया कि कैसे जीनत आमान ने उनके साथ काम करे उन्हें प्रोत्साहित किया था। मिथुन ने कहा कि, “कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था क्योंकि मैं हीरो नहीं लगता था। मेरे साथ काम करने से लोगों को फेम नहीं मिलता और इसलिए कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था। लेकिन तभी जीनत अमान जी आईं। उन्होंने  कहा ‘मैं  बहुत अच्छा हू, और बहुत बढ़िया दिखाता हूं।’ और उसके बाद मैंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।’’

मिथुन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार सुपरहिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में नजर आए थे। मिथुन मल्टीस्टारर फिल्म ‘बाप’ में नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की Commando को 35 साल हुए पूरे, इस फिल्म में मिथुन ने किए थे काफी खतरनाक स्टंट

ताज़ा ख़बरें