पैसों के खातिर करने पड़े गंदे-गंदे रोल, छलका Neena Gupta का दर्द, काम न मिलने पर झेली आलोचना!

नीना गुप्ता ने साल 1982 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। इसी बीच उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश के खातिर थोड़ा ब्रेक ले लिया, फिर 'बधाई हो' से कमबैक किया।

नीना गुप्ता हिंदी सिनेमा की टैलेंटेड और बहुत ही बेबाक अभिनेत्री है। वह अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है और 64 की उम्र में भी वह बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रही है। बता दे नीना एक ऐसी अभिनेत्री है जो हर एक मुद्दे पर खुलकर बोलना पसंद करती है और उनका यही बोल्ड अंदाज उन्हें इंडस्ट्री की बाकी अभिनेत्री से अलग बनाता है। अब पहली बार नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी में आए हुए संघर्ष का खुलासा किया और साथ ही बताया कि एक समय पर पैसों के लिए कई गलत रोल भी किए है।

बधाई हो से किया था कमबैक
बता दें, नीना गुप्ता ने साल 1982 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि इसी बीच उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश के खातिर थोड़ा ब्रेक ले लिया और फिर ‘बधाई हो’ से कमबैक किया जिसके बाद तो उनकी किस्मत के सितारे चमक उठे। फिर उन्होंने ‘गुड बाय’, ‘लस्ट स्टोरी-2’, ‘सरदार का ग्रैंडसन’, ‘ऊंचाई’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अब इन दिनों वह वेब सीरीज ‘पंचायत-3’ को लेकर सुर्खियों में है और इसी के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने पुराने दिनों को याद किया।

नापसंद के रोल भी करने पड़े
नीना गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि, “जरूरत के हिसाब से यह बदल गया है। पहले जरूरत थी पैसे की ज्यादा तो पैसे के लिए बहुत बुरे काम करने पड़ते थे। काई बार मैं भगवान से प्रार्थना करती थी कि ये पिक्चर रिलीज़ ही ना हो। अब मैं ना कह सकती हूं, पहले कभी ना नहीं कह सकती थी। जो स्क्रिप्ट मुझे बहुत अच्छी लगती है, रोल बहुत अच्छा लगता है वो करती हूं जो नहीं अच्छा लगती वो नहीं करती हूं।”

नीना ने आगे बताया कि, “मैं तो वैसे भी दिल्ली से आई थी ना तो बॉम्बे वैसे भी मुश्किल शहर है शुरू शुरू में। मुझे लगता है कि हर तीन महीने में मैं सामान पैक करके वापस जाना चाहती थी। मैं एजुकेटेड थी। मैंने कहा, ‘मैं जाऊंगी और अपनी पीएचडी करूंगी। मैं इसे संभाल नहीं सकती। लेकिन बॉम्बे ऐसा शहर है, मैंने सोचा चल कल जा रही हूं तो आज रात को लगेगा कि कल कोई काम मिल जाएगा। रोक के रखता है।” इसके बाद एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत हुई और बड़ी एक्ट्रेस बनकर उभरी।

ये भी पढ़ें: तू फ़िक्र ना कर, मैं हूँ तेरे साथ.. जब अफेयर से प्रेग्नेंट हुईं Neena Gupta को सतीश कौशिक ने किया था शादी के लिए प्रपोज!

ताज़ा ख़बरें