Nawazuddin Siddiqui अपने से 28 साल छोटी Avneet Kaur के साथ रोमांस करने पर बोले कि, ”आजकल के नए लड़कों को रोमांस करना नहीं आता है”

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आगामी फिल्म टीकू वेड्स शेरू में अपने से 28 साल छोटी अवनीत कौर के साथ रोमांस करते हुए नजर आयेंगे।

Nawazuddin Siddiqui on romancing Avneet Kaur:  हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन अपने से उम्र में 28 साल छोटी अवनीत कौर के साथ रोमांस करते हुए नजर आए हैं। फिल्म के ट्रेलर में वे एक जगह अवनीत के साथ लिप-लॉक करते हुए नजर आए। लोगों को नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यही किसिंग सीन बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर अब नवाजुद्दीन और अवनीत दोनों को ट्रोल करने में लगे हुए हैं। 

इसी बीच नवाजुद्दीन ने इस ट्रोलिंग पर जवाब दिया है। नवाज ने IndiaToday.in से इस फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’इसमें क्या ही दिक्कत है, रोमांस उम्र देखकर नहीं किया जाता है। रोमांस ऐजलेस होता है। दिक्कत है कि आजकल के युवाओं में रोमांस रह ही नहीं गया है, उन्हें पता ही नहीं है कि रोमांस कैसे किया जाता है। हम उस जमाने से हैं जब रोमांस की बात ही कुछ और होती थी। हम प्यार में रहेंगे और सालों तक ‘इश्क’ में रहेंगे, तब ऐसा रोमांस होता था।’’

आगे इसी पर बातचीत करते हुए नवाज ने कहा कि, ‘’आज, शाहरुख खान रोमांटिक भूमिकाएं करना जारी रखते हैं क्योंकि युवा पीढ़ी ‘नल्ली’  है। वे रोमांस नहीं जानते। आजकल सब कुछ व्हाट्सएप पर होता है, चाहे वह प्यार हो या ब्रेकअप। इसके पीछे यही एक कारण है। रोमांस में जी चुके लोग रोमांस कर सकते हैं। ये लोग रोमांस नहीं करेंगे तो फिर कौन करेगा।’’

बात करें फिल्म टीकू वेड्स शेरू की तो इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिकाओं में है। यह दोनों पहली बार साथ में किसी फिल्म में काम कर रहे है। नवाज पहली बार अपने से उम्र में इतनी छोटी एक्ट्रेस के साथ काम कर रहे है। फिल्म में अवनीत, नवाज की पत्नी का किरदार निभा रही है। इस फिल्म को साईं कबीर श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया  है। इस फिल्म को कंगना रनौत द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म ओटीटी प्लटेफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 जून 2023 को रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें: Chandni Chowk to China समेत Akshay Kumar की वो फिल्में जिनका Sequel कभी भी बन नहीं पाया

ताज़ा ख़बरें