spot_img
spot_img

जरूर देखें

Moushumi Chatterjee ने कहा कि आजकल हीरो तो हीरो लगते ही नहीं है, Rajesh Khanna की खोली सबसे बड़ी पोल, बोलीं हमेशा करते थे यह गलती, Jeetendra की तारीफ

Moushumi Chatterjee on Rajesh Khanna and Jeetendra:  बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री मौसमी चटर्जी जोकि पिछले चार दशकों से अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। मौसमी ने इन चार दशकों में एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपनी पर्फोमेंस से लोगों के दिलों में अलग ही जगह बनाई है। इसी बीच मौसमी ने आजकल के हीरो-हीरोइन्स पर एक बड़ा बयान दे दिया है। 

मौसमी का मानना है कि आजकल हीरो-हीरोइन्स लगते हीं नहीं है कि वे हीरो-हीरोइन हैं। इसके अलावा मौसमी ने अपने समय के सुपरस्टार्स पर भी अपने विचार साझा किए हैं। मौसमी ने हाल ही में कपिल शर्मा को शो पर अपने समय के हैंडसम एक्टर्स के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’विनोद खन्ना काफी हैंडसम थे, इसके अलावा फिरोज खान काफी ज्यादा स्टाइलिश थे। पहले को हीरो को देखकर लगता था कि वे हीरो हैं, लेकिन आजकल पता ही नहीं चलता है कि कौन हीरो है और हीरोइन है। आपके पास हीरोइन खड़ी रहेगी और आपको पूछना पड़ता है कि हीरोइन कौन है। तो आजकल के हीरोज में वैसा चार्म नहीं है।’’

मौसमी जिन्होंने राजेश खन्ना और जितेन्द्र के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, इन दोनों सुपरस्टार्स को लेकर भी मौसमी ने एक बड़ा खुलासा किया। मौसमी ने राजेश खन्ना के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’राजेश हमेशा अपने डायलॉग्स भूल जाया करते थे। उनके लिए एक आदमी स्लेट पर डायलॉग्स लिखकर खड़ा रहता था, वे जब भी डायलॉग भूलते थे, तो स्लेट की तरफ देखते थे। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा अपने डायलॉग्स कभी भी नहीं भूला करते थे।’’ इसके अलावा जितेन्द्र के अनुशासन और समय पांबद की तारीफ करते हुए मौसमी ने कहा कि, ‘’जितेन्द्र बहुत ही अनुशासित थे, वे फिल्म के सेट पर आधे घंटे पहले पहुंच जाया करते थे। जितेन्द्र हम लोगों को हमेशा जल्दी तैयार होने के लिए कहते थे। वे अपने प्रोड्यसूर के एक्टर थे, वे कभी भी अपने प्रोड्यूसर का नुकसान नहीं होने देते थे।’’

ये भी पढ़ें: Dino Morea ने इस बड़े कारण से Bipasha Basu के साथ फिल्में करना बंद कर दी थी, अभिनेत्री को लेकर बोली यह बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें