Meenakshi Seshadri ने फिल्म Damini में Suuny Deol नहीं बल्कि Rishi Kapoor के काम की तारीफ कर सभी को किया सरप्राइज

करीब एक दशक तक फिल्मों में काम करने के बाद मीनाक्षी ने शादी कर अचानक फिल्मों से दूसरी बना ली थी। पर अब वो वापस आ गई है

Meenakshi Seshadri Praises Rishi Kapoor For Damini: 90 के दशक में अपनी कामयाब फिल्मों से लोगों के दिलों में बसने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि पिछले कई सालों से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। हीरो फिल्म से रातों रात लोगों के दिलों में छा जाने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी को यूं तो अभिनेता मनोज कुमार ने मौका दिया था लेकिन पहचान उन्हे फिल्म हीरो की कामयाबी से मिली थी। जिसमें उनके अपोजिट जैकी श्रॉफ थे। करीब एक दशक तक फिल्मों में काम करने के बाद मीनाक्षी ने शादी कर अचानक फिल्मों से दूसरी बना ली थी। पर अब वो वापस आ गई है।

मीनाक्षी ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो अब वापस आ गई हैं। वापस आने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म मेकर सुभाष घई से मुलाकात भी थी। जिसे लेकर ये कहा जा रहा है कि हो सकता है कि सुभाष घई की किसी फिल्म से मीनाक्षी फिल्मों में वापसी करेंगी। मीनाक्षी ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए सनी देयोल के साथ अपनी कामयाब फिल्मों घायल और दामिनी पर भी बातें की। मीनाक्षी ने इस मौके पर दामिनी फिल्म के बारे में बात करके हुए कहा कि लोगों को दामिनी में सनी देओल काफी पसंद आए थे। उनके डायलॉग और एक्टिंग ने लोगों के दिल जीत लिए थे।

मीनाक्षी ने इस बारे में आगे कहा कि लोगों को भले ही सनी देओल पसंद आए हो लेकिन निजी तौर पर उन्हे फिल्म में ऋषि कपूर का काम पसंद आया था। मीनाक्षी का कहना है कि फिल्म में ऋषि कपूर को कोई भी बड़ा मूमेंट नहीं मिला था। या यूं कहे कि फिल्म ऋषि कपूर का किरदार जमीनी स्तर का था। फिर भी ऋषि कपूर ने अपनी परफॉर्मेंस से अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। इसलिए वो ऋषि कपूर की प्रशंसा करती हैं।

इस बारे में ऋषि कपूर ने भी अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में जिक्र किया था। ऋषि कपूर ने भी मीनाक्षी जैसी ही राय रखी थी। ऋषि के मुताबिक कहने को तो वो फिल्म दामिनी के हीरो थे पर आखिर में सारी लाइमलाइट सनी देओल ले उड़े थे। हो सकता है सनी देओल की परफॉर्मेंस मुझसे ज्यादा अच्छी थी जो सिर्फ कैमियो के रोल में थे। ऋषि कपूर के मुताबिक उनका रोल सनी से ज्यादा मुश्किल था। हालाकि देखने में वो आसान लगता था। पर किरदार को थामना सबसे मुश्किल था।

ये भी पढ़े: Zeenat Aman ने Don से जुड़ी यादों को किया ताजा, बताया ऐसे मिली थी Chandra Barot निर्देशित Amitabh Bachchan की डॉन

ताज़ा ख़बरें