मनोज बाजपेयी ने ‘एनिमल’ के कारण ‘जोरम’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने पर जताया अपना दुख, बोली यह बात

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म ‘जोरम’ के ‘एनिमल’ के साथ क्लैश होने पर अपने विचार साझा किए हैं।

Manoj Bajpayee On Joram Flopped Due To Animal: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ 01 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मनोज की इस फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ के साथ हुआ। ‘जोरम’ की क्रिटिक्स ने तो काफी तारीफी की, लेकिन यह फिल्म क्लैश के कारण बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। अब इसी बीच मनोज ने दुख जताया है कि लोग फिल्मों के क्लैश और बॉक्स ऑफिस पर निर्भर हो गए हैं और कोई भी फिल्म के कंटेंट की बात नहीं करता है। 

मनोज ने न्यूज 18 शोशा इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि,  “उनके साथ बातचीत में, वे अचानक उस कलेक्शन का हवाला देंगे जो एक फिल्म ने बनाया है। उन्हें लगता है कि अगर किसी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक की कमाई की है, तो यह एक बहुत अच्छी फिल्म है और यह इस देश में सभी प्रकार के सम्मानों के लिए योग्य है।’’

मनोज ने इसी पर आगे अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’अब होता यह है कि जब आप एक फिल्म बना रहे होते हैं, तो आप यह सोच रहे होते हैं कि दर्शकों को थिएटर में आने के लिए कैसे बेवकूफ बनाया जाए और यह दिखाने के लिए तरकीबें निकाली जाएं कि आपने पहली फिल्म में उसके रियल कलेक्शन से 10 करोड़ रुपये अधिक कमाए हैं। दिन। ऐसा लगता है जैसे हमारी मुख्य ज़िम्मेदारी पूरी तरह से बदल गई है। अब हम केवल इस बारे में सोच रहे हैं कि स्क्रिप्ट लेखन के स्टेज से ही पैसा कैसे कमाया जाए।’’

अंत में मनोज ने एनिमल के साथ जोरम के क्लैश पर कहा कि, “हम जानते थे कि एनिमल और सैम बहादुर दो बहुत बड़ी फिल्में हैं। दोनों ही फिल्मों पर काफी पैसा खर्च किया गया था। एनिमल को लेकर एक उत्साह था और अब भी है। लेकिन हम अपनी फिल्म पर इतना पैसा खर्च नहीं कर सकते थे क्योंकि ‘जोरम’ एक अलग तरह की फिल्म थी और हम इसे बढ़ावा देने और प्रमोट करने के लिए केवल पैसों का  एक निश्चित अमाउंट ही लगा सकते थे।’’

ये भी पढ़ें: दाउद इब्राहिम को जहर दिए जाने पर बने खुशी वाले मीम्स, ऋषि कपूर समेत बॉलीवुड के इन एक्टर्स के इस आंतकवादी से थे संबंध

ताज़ा ख़बरें