Mani Ratnam ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म Dil Se को आजतक नहीं देखा है, फिल्म में Manisha Koirala के अजीब से किरदार पर बोली यह बात 

साल 1998 में आई शाहरुख खान और मनीषा कोइराल स्टारर फिल्म ‘दिल से’ को 25 साल पूरे हो गए हैं, यह मणिरत्नम की पहली हिंदी फिल्म थी।

Mani Ratnam has not seen Dil Se till date: साल 1998 में आई शाहरुख खान और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म ‘दिल से’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म को साउथ के प्रतिभाशाली निर्देशक मणिरत्नम द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में देश का राज्यों के अंदर पनप रहे आतंकवाद पर बात की गई। इस फिल्म में शाहरुख ने एक ऑल इंडिया रेडियो के पत्रकार का किरदार निभाया था। वहीं मनीषा कोइराला ने इस फिल्म में एक आतंकवादी का किरदार निभाया था। मणिरत्नम की इस बेहतरीन फिल्म की आज भी काफी सराहना की जाती हैं, लेकिन मणिरत्नम ने आजतक अपनी इस फिल्म को पुरी तरह से नहीं देखा है। 

मणिरत्नम ने हाल ही में Scroll को दिए एक इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’मैंने 25 वर्षों में फिल्म नहीं देखी है, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह कैसी बनी है। मैंने केवल कुछ क्लीप्स ही देखी हैं, और वह भी म्यूट पर।’’  मणिरत्नम ने आगे इस फिल्म में मनीाषा कोइराला के कंफ्यूज्ड वाले किरदार और फिल्म को लेकर मिली आलोचना  पर अपने विाचर साझा करते हुए कहा कि, ‘’इसका कारण यह था कि कई अशांत सीमावर्ती राज्य थे और हम एक प्रतिनिधि कहानी की तलाश में थे। नहीं तो ये एक खास जगह की कहानी बन जाती।’’

मणिरत्नम ने अंत में  कहा कि, ‘’फिल्म में कई स्थानों का प्रतिनिधित्व किया गया था जो उथल-पुथल से गुजर रहे थे। आप उस समय वही करते हैं जो आप सोचते हैं। यदि आप कोई ऐसी चीज़ स्वीकार करते हैं जो बहुत अच्छा काम करती है और जिसकी सराहना की जाती है, तो आप ऐसी चीज़ भी स्वीकार करते हैं जो जुड़ी नहीं है या अच्छी तरह से प्राप्त नहीं हुई है। हो सकता है कि जिस तरह से आपने कहानी बताई है वह उस तक न पहुंची हो? आप इससे सीखें और आगे बढ़ें। आपको मिलने वाली सराहना या आलोचना को लेकर आप ज्यादा चिंतित नहीं हो सकते।”

ये भी पढ़ें: Sunny Deol की Arjun Pandit को 24 साल हुए पूरे, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान Juhi Chawla की जान जाने से बची थी 

ताज़ा ख़बरें