Mahesh Babu Said This About SRK Jawan: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी रूझान देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को लेकर शाहरुख के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि वे भी अपने परिवार के साथ इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखेंगे।
महेश बाबू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि, यह #जवान का समय है!!! उन्माद और शक्ति के साथ शाहरुख खान पूर्ण प्रदर्शन पर हैं!! टीम को सभी मार्केट्स में सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर सफलता की शुभकामनाएँ! इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ इसे देखने के लिए उत्सुक हूं!!’’ महेश बाबू के इस जेस्चर से शाहरुख खान के फैंस काफी खुश हो गए हैं और वे अभिनेता के ट्विट पर अच्छे-अच्छे रिप्लाई कर रहे हैं।
एक फैन ने महेश बाबू के इस ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, ‘’सुपरस्टार महेश बाबू ने किंग खान और पूरी जवान टीम को दी शुभकामनाएं वह हमेशा अन्य सभी फिल्म इंडस्ट्री की मैग्नम ओपस फिल्मों के लिए तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की ओर से शुभकामनाएं और सराहना करने वाले पहले व्यक्ति होते हैं।’’ वहीं एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’उन्होंने हमेशा दूसरों के काम की सराहना की है.. आप बहुत अच्छे इंसान हैं। आपकी आने वाली फिल्मों के लिए शुभकामनाएं।’’ इसके अलावा एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’लव यू मेगास्टार महेश बाबू, आपकी अगली फिल्म का इंतजार है।’’
It's time for #Jawan!!! The frenzy and power of @iamsrk are on full display!! 💥 Wishing the team an all-time blockbuster success across all markets! So looking forward to watching it with the entire family!!#Nayanthara @VijaySethuOffl @Atlee_dir @anirudhofficial…
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) September 6, 2023
बता दें कि, शाहरुख खान की ‘जवान’ कल देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी तक तीन लाख से भी ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। इस फिल्म को साउथ के डायरेक्ट एटली ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा और शाहरुख खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर अहम भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें: SRK ने Jawan के डायरेक्टर Atlee की मां के प्रति दिखाया ऐसा जेस्चर, जिससे साउथ इंडिया के लोग उनके कायल हो गए हैं