Akshay Kumar की Khatta Meetha को 13 साल हुए पूरे, इस फिल्म का स्क्रीनप्ले Oscar Library में किया गया है शामिल, Jaideep Ahlawat की थी यह डेब्यू फिल्म

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की बेहतरीन कॉमेडी फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ को आज 13 साल पूरे हो गए हैं।

Khatta Meetha completes 13 years facts about the film: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार की सेमी-हिट कॉमेडी फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ को आज 13 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 23 जुलाई 2010 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। तो आज हम अक्षय की इस बेहतरीन कॉमेडी फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स बतायेंगे।

खट्टा-मीठा से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:

1.प्रियदर्शन की खुद की फिल्म का हिंदी रीमेक: फिल्म खट्टा-मीठा प्रियदर्शन की साल 1988 में आई मलयालम फिल्म ‘’वेल्लानाकालुडे नाडु’’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक हैं। ओरिजिनल फिल्म में मोहनालाल ने अक्षय कुमार वाल किरदार निभाया था। 

2.फिल्म का स्क्रीनप्ले ऑस्कर लाइब्रेरी में: साल 2010 में ऑस्कर वालों ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले स्टूडेंट के रिसर्च पर्पज के लिए मांगा था। अब इस फिल्म का स्क्रीनप्ले ऑस्कर लाइब्रेरी में है। इस फिल्म के डायलॉग्स और स्क्रीनप्ले प्रियदर्शन, नीरज वोरा और जय मास्टर ने मिलकर लिखा था। 

3.जयदीप अहलावत की डेब्यू फिल्म: जयदीप अहलावत ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में जयदीप ने एक नेगेटिव किरदार निभाया था। जयदीप ने इस फिल्म में संजय राणे का किरदार निभया था। जयदीप की यह एक अक्षय के साथ पहली फिल्म थी, इसके बाद जयदीप ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में भी काम किया था। इसके अलावा जयदीप ने प्रियदर्शन के साथ एक और फिल्म ‘आक्रोश’ में भी काम किया था, जोकि साल 2010 में ही रिलीज हुई थी। 

4.अक्षय का किरदार इस कार्टून किरदार से इंस्पायर है: फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार सचिन टिचकुले आरके नारायण के कार्टून किरदार ‘द कॉमन मेन’ से प्रेरित था।

5.अक्षय और प्रियदर्शन की एक और कल्ट फिल्म: यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही सेमी-हिट रही थी, लेकिन जब यह फिल्म टीवी पर रिलीज की गई तो इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पंसद किया था। यह फिल्म यूथ में काफी पॉपुलर है, इस फिल्म से जुड़े मीम इंटरनेट पर काफी छाए रहते हैं। 

ये भी पढ़ें: Krantiveer के 29 साल: Nana Patekar की इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करना चाह रहे थे, फिल्म की आखिरी स्पीच में नाना ने डायलॉग न बोलकर अपने खुद के विचार व्यक्त किए थे

ताज़ा ख़बरें