Phone Bhoot Song: बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhanth Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) अभिनीत फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इंटरनेट पर इसका बज बना हुआ है। ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसी बीच अब हाल ही में फिल्म के पहले गाने ‘किन्ना सोना’ के टीज़र को पेश करने के बाद, हॉरर कॉमेडी के निर्माताओं ने फिल्म के सह-कलाकारों, ईशान और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ खूबसूरत कैटरीना कैफ के इस धमाकेदार सॉन्ग को लॉन्च कर दिया है। जो सबको काफी पसंद भी आ रहा है।
आपको बता दे, कटरीना की विक्की कौशल (Katrina Kaif-Vicky Kaushal Marriage) के साथ शादी दी के बाद यह उनका पहला पंजाबी गाना माना जा रहा है, स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी और ‘किन्ना सोना’ (Phone Bhoot Song Kinna Sona) में उनका नए अवतार ने उनके प्रशंसकों की रुचि को बढ़ा दिया है। हैलोवीन जैसे पार्टी सीक्वेंस में शूट किए गए इस गाने में ईशान और सिद्धांत भी हैं और तीनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है!
इसी के साथ ही गाने में कैटरीना का स्मोकिंग हॉट अवतार आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत भूत से नजरे ना हटाने के लिए मजबूर कर देगा! गाना ‘किन्ना सोना’ तनिष्क बागची द्वारा रचित और लिखा गया है, जिसे ज़हरा और तनिष्क ने गाया है और गणेश हेगड़े द्वारा कोरियोग्राफ किया है।
दिलचस्प बात यह है कि ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot Song Kinna Sona) की रिलीज 15 जुलाई 2011 को रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के साथ मेल खाती है। यह कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की एक साथ पहली फिल्म भी है।
गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित और रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ द्वारा लिखित, ‘फोन भूत’ एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। यह फिल्म 4 नवंबर, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ें: पति को छोड़ अब Randeep Hooda के साथ रोमांस करेंगी Ankita Lokhande, निभाएंगी लीड किरदार