Kangana Ranaut ने इजरायल के राजदूत Naor Gilon से की मुलाकात, हमास को बताया रावण, बोलीं हमास जैसे आतंकवादियों को…

कंगना रनौत ने हाल ही में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की और इजरायल का समर्थन किया है, जिससे यूजर्स भड़क गए हैं।

Kangana Ranaut met Israeli Ambassador Naor Gilon called Hamas Ravana: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री कंगना  रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इसी बीच कंगना रनौत दशहरा के मौके पर भारत के लिए इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी मिली और इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर इजरायल को समर्थन देते हुए आतंकी संगठन हमास पर एक बड़ा बयान भी दिया है।

कंगना रनौत ने आतंकी संगठन हमास को रावण बता दिया है। कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम हैंडल से इजरायल के राजदूत नोर गिलोन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुुए लिखा कि, ‘’भारत में इजराइल के राजदूत श्री नाओर गिलोन जी से भावपूर्ण मुलाकात हुई। आज पूरी दुनिया, ख़ासकर इज़राइल और भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपनी जंग लड़ रहे हैं । कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुँची, तो मुझे लगा कि इज़रायल एम्बेसी आकर उन लोगो से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं। जिस प्रकार से छोटे बच्चों को,महिलायों को निशाना बनाया जा रहा हैं यें दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद हैं आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस युद्ध में इज़रायल विजयी होगा। उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फ़िल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की।’’

हालांकि, कंगना द्वारा आंतकी संगठन हमास को रावण बोलना और इजरायल को सपोर्ट करना कुछ यूजर्स बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और ये यूजर्स कंगना पर आपत्तिजनक कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कंगना पर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बहन**द  वैसे तो पाकिस्तानियों को आतंकवादी बोलती है, अब खुद आतंकवादी का समर्थन कर रही है। इस बंदी का अभी भी भतीजा पैदा  हुआ है..और फिर यह कैसे फिलिस्तानी बच्चों के मर्डर को इग्नोर कर सकती हैं। अजीब लोग हैं यह हरा*म का खा खाके सही गलत समझ नहीं रहे हैं।’’ इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मैं हमेशा आपके साहसिक कार्यों, काम और आपकी प्रतिभा को पसंद करता था.. लेकिन आज आपने सचमुच मुझे निराश कर दिया… आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.. क्या आप अंधी हैं?’’

ये भी पढ़ें: Dharmesh Darshan  ने बताया Aamir Khan, Mela से  अपने भाई Faisal Khan का करियर बनाना चाहते थे, बोले मैं ‘मेला’ नहीं बनाना चाहता था, बताया फिल्म क्यों फ्लॉप हुई?

ताज़ा ख़बरें