Kangana Ranaut ने भारत-कनाडा विवाद के बीच सिख समुदाय पर दिया यह बड़ा बयान, बोलीं खालिस्तानियों से…

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भारत-कनाडा विवाद के बीच सिख समुदाय पर एक बड़ा बयान और एक बड़ी सलाह दी है।

Kangana Ranaut  Big Statement On Sikhs Amid India-Canada Dispute: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद काफी बढ़ गया है। इसको लेकर दोनों देशों के बीच में राजनीतिक स्तर पर काफी उथल-पुथल मच गया है। इस विवाद का असर कनाडा के सिखों पर भी पड़ रहा है। इसी बीच बॉलीवुड की एक्ट्रेस  कंगना रनौत ने भी भारत-कनाडा के इस विवाद पर विचार रखते हुए सिख समुदाय पर एक बड़ा बयान और एक सलाह दी है। 

कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से  भारत-कनाडा के विवाद पर इशारा करते हुए सिख समुदाय पर एक ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और अधिक सिखों को अखंड भारत के समर्थन में आगे आना चाहिए, जिस तरह से सिख समुदाय द्वारा मेरा बहिष्कार किया जाता है और पंजाब में वे मेरी फिल्मों का कितना हिंसक विरोध करते हैं क्योंकि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बात की थी, यह एक अच्छा निर्णय नहीं है और एक सही संकेत भी नहीं है। खालिस्तानी आतंकवाद उन्हें बुरा दिखाता है और यह पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और उनकी समग्र धारणा को बर्बाद कर देगा।’’

कंगना ने अंत में अपने इसी ट्विट में लिखा कि, ‘’पहले भी खालिस्तानियों ने पूरे सिख समुदाय को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, मेरा पूरे सिख समुदाय से अनुरोध है कि वे धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों से उत्तेजित या उकसावे में न आएं। जय हिन्द।’’ कंगना के इस बयान का समर्थन अब फैंस भी कर रहे हैं। एक फैन ने कंगना के इस बयान पर सहमति जताते हुए लिखा कि, ‘’वास्तव में उन्हें समझना चाहिए कि हमारी लड़ाई सिखों के खिलाफ नहीं है बल्कि भारत विरोधी गतिविधियों जैसे खालिस्तान आदि के खिलाफ है।भारत माता की जय जय श्री राम।’’

वहीं एक दूसरे फैन ने भी कंगना की इस बात का समर्थन करते हुए लिखा कि, ‘’पूर्णतया सहमत। सिख खालिस्तानी नहीं हैं, और खालिस्तान पंजाब नहीं है।’’ इसके अलावा एक और फैन ने कमेटं करते हुए लिखा कि, ‘’भारत में सिख समुदाय को खालिस्तान एजेंडे और खालिस्तानी समर्थकों का बहिष्कार करना चाहिए।भारत में पंजाबी देशभक्त हैं और भगत सिंह का अनुसरण करते हैं।’’

ये भी पढ़ें: Gadar 2 को सिनेमाघरों में 42 दिन हुए पूरे, Jawan ने गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर किया सुस्त, Pathaan का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल

ताज़ा ख़बरें