John Abraham की Force को 12 साल हुए पूरे, Sunny Deol के साथ बनने वाली थी यह फिल्म, स्क्रिप्ट भी सनी को ध्यान में रखकर लिखी गई थी लेकिन….

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘फोर्स’ को आज 12 साल पूरे हो गए हैं, यह फिल्म पहले सनी देओल के साथ बनने वाली थी।

John Abraham Force Completes 12 Years Facts About The Film: जॉन अब्राहम की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘फोर्स’ को आज 12 साल हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 30 सितंबर 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। इस फिल्म में पहले सनी देओल को कास्ट किया जाना था, लेकिन ऐसा हो नही पाया। तो आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स बतायेंगे।

‘फोर्स’ से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स: 

1.साउथ की रीमेक: फोर्स साल 2003 में आई सूर्या की तमिल फिल्म ‘काखा काखा’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म को गौतम मेनन ने डायरेक्ट किया था। गौतम मेनन ही इस फिल्म के हिंदी वर्जन को सनी के साथ डायरेक्ट करना चाहते थे। 

2.सनी देओल और फरदीन खान फिल्म की पहली चॉइस: गौतम मेनन ने सनी देओल को ध्यान में रखकर ‘काखा-काखा’ के हिंदी वर्जन की स्क्रिप्ट लिख ली थी। लेकिन किसी कारणवश यह फिल्म सनी देओल के साथ बन नहीं सकी। इसके अलावा इस फिल्म के हिंदी राइट्स फरदीन खान के पिता फिरोज खान ने खरीद लिए थे, जोकि अपने बेटे फरदीन के साथ इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाना चाह रहे थे। लेकिन फिरोज खान का देहांत हो गया, तो उसके कारण यह फिल्म फरदीन के साथ नहीं बन पाई। फिर फरदीन ने इस फिल्म के राइट्स प्रोड्यूसर विपुल शाह को दे दिए, जिन्होंने जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म को बनाया। 

3.विद्युत जामवाल का डेब्यू: बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। विद्युत ने इस फिल्म में एक नेगेटिव रोल निभाया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और विद्युत के फाइट सीन्स से प्रभावित होकर फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने विद्युत के साथ हीरो के रूप में फिल्म कमांडो (2013) को बनाने के बारे में सोचा था। 

4.जॉन अब्राहम ने असल में उठाई बाइक: इस फिल्म में एक सीन हैं, जहां पर जॉन अब्राहम बाइक उठाकर गुंडो पर फेंकते हैं। यह बाइक जॉन ने असल में उठाई थी और इसके लिए अभिनेता ने  हार्नेस का इस्तेमाल भी नहीं किया था।

ये भी पढ़ें:  Meenakshi Seshadri ने बताया कि वो 90s  के बाद फिल्मों से क्यों गायब हो गईं, बोलीं अब मैं भारत वापस आ गई हूं, अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर बोली यह बात?

ताज़ा ख़बरें