Jiah Khan: ‘मैं उसके हर दिन के रेप से परेशान थी..’ 16 में सफलता 25 में मौत, फिर 6 पन्नों के सुसाइड नोट से मची थी सनसनी!

जिया खान ने केवल 6 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। उन्होंने सबसे पहले आमिर खान की फिल्म 'रंगीला' में काम किया था।

बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने वाली मशहूर अभिनेत्री जिया खान की जब सुसाइड की खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया था। इतनी टैलेंटेड अभिनेत्री एक झटके में इंडस्ट्री को अलविदा कह गई थी जिसके कारण हर किसी को बड़ा झटका लगा था। हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा था कि आखिर जिया खान का इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने का कारण क्या था? आखिर उन्होंने क्यों सुसाइड कर लिया था? वही जब एक्ट्रेस ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था जिसे पढ़ने के बाद हर कोई दंग रह गया था। बता दे आज 3 जून को जिया खान की डेथ एनिवर्सरी है। तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

छोटी सी उम्र में शुरू कर दी थी एक्टिंग
20 फरवरी 1988 को जन्मी जिया खान ने केवल 6 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। जी हां.. उन्होंने सबसे पहले आमिर खान की फिल्म ‘रंगीला’ में काम किया था। इसके बाद 16 साल की उम्र में उन्हें फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ में काम करने का मौका मिला था। इसके ठीक कुछ दिन बाद ही जिया खान को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘निशब्द’ में देखा गया था और इस फिल्म के माध्यम से वह पॉपुलर हो गई। इसके बाद उन्होंने ‘गजनी’, ‘हाउसफुल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन करियर के पीक पर ही जिया खान ने खुदकुशी कर ली और उनका शव अपने ही घर में लटका हुआ मिला।

फ्लेट में मिला था एक्ट्रेस का शव
इस दौरान हर तरफ हलचल पैदा हो गई थी, वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिया खान की मौत को लेकर तरह-तरह के सवाल पैदा हो रहे थे। आज ही के दिन 3 जून साल 2013 को जिया खान मुंबई में अपने घर पर मृत पाई गई थी। इस दौरान जिया खान मशहूर अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को डेट कर रही थी और सीधे-सीधे सूरज पंचोली इस मामले में बुरी तरह फंस गए थे। सूरज पंचोली का नाम इसलिए भी काफी सुर्खियों में रहा क्योंकि जिया खान करीब 6 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ कर गई थी जिसमें उन्होंने अबॉर्शन और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

सुसाइड नोट ने खोले कई राज
एक्ट्रेस ने लेटर में लिखा था कि, “तुमने मुझे दर्द के सिवा कुछ भी नहीं दिया। मैंने तो सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार किया था लेकिन बदले में तुमने मुझे क्या दी, बस तन्हाई। कभी ऐसे भी दिन थे जब मैं अपना सबकुछ तुम्हारे साथ देखती थी। उम्मीद थी कि दोनों साथ होंगे, लेकिन तुमने सारे सपने चूर-चूर कर दिए। मैंने तुम्हारे लिए सबकुछ दिया।” एक्ट्रेस ने लिखा था कि, ‘मैं उसके हर दिन के रेप से परेशान हो गई थी..’

इसके अलावा भी इस लेटर में कई बातें लिखी थी। एक्ट्रेस के इस लेटर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इसके बाद सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह करीब 23 दिन तक जेल में रहे थे। हालांकि पक्के सबूत न मिल पाने के बाद सूरज जेल से बाहर आ गए। वहीं जिया खान की मौत की गुत्थी आज भी उलझी पड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें: Aamir Khan की Jo Jeeta Wohi Sikandar के 32 साल, Akshay Kumar ने भी दिया था ऑडिशन, हॉलीवुड फिल्म ब्रेकिंग अवे जैसी थी फिल्म

ताज़ा ख़बरें