Jaal: The Trap के 20 साल: इस फिल्म के बाद से ही Amrish Puri की सेहत में हुआ था नुकसान, Amrish Puri  की Sunny Deol के साथ यह थी आखिरी फिल्म

सनी देओल की फिल्म ‘जाल: द ट्रैप’ को 20 साल पूरे हो गए हैं, इस फिल्म में सनी ने काफी खतरनाक स्टंट किए थे।

Jaal The Trap completes 20 Years facts about the film: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म ‘जाल: द ट्रैप’ को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को 18 जुलाई 2003 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को गुड्डु धनोआ ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को आज भी काफी पसंद आती है। तो आज हम सनी की इसी फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे। 

‘जाल: द ट्रैप’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:

1.फिल्म को पहले इस नाम से किया गया था लॉन्च: ‘जाल: द ट्रैप’ को साल 1997 में बलिदान नाम से लॉन्च किया गया था। इस फिल्म में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी का भी एक अहम किरदार होना था, लेकिन बाद में कुछ कारणवश इस फिल्म में देरी हो गई। जब फिल्म को दोबारा शुरू किया गया, तब तक सुनील ने इस फिल्म को छोड़ दिया था। इस फिल्म को फिर ‘जाल: द ट्रैप’ के नाम से दोबारा रिलॉन्च किया गया था।

2.आदित्य पंचोली ने छोड़ी फिल्म: इस फिल्म में आदित्या पंचोली को कैप्टन अमरजीत के रोल के लिए साइन किया गया था। लेकिन आदित्य ने यह रोल निभाने से मना कर दिया था, इसके बाद यह रोल शाहबाज़ खान ने निभाया था। 

3.अमरीश पुरी को आईं चोट: इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमरीश पुरी को बहुत बुरी चोट लगी थी। उनके चेहरे और हाथों में बुरी तरह से चोटें लगी थी। इन चोटों के बाद ही अमरीश पुरी की तबियत काफी खराब रहने लगी। माना जाता है कि इन्हीं चोटों के कारण से अमरीश की सेहत काफी खराब हुई, जो बाद में उनके निधन का कारण बनी। 

4.अमरीश और सनी की आखिरी फिल्म: अमरीश पुरी और सनी देओल की साथ में यह आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म के बाद दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की थी। 

5. तब्बू का पहला निगेटिव किरदार: इस फिल्म से पहली बार तब्बू ने अपने करियर में कोई निगेटिव किरदार निभाया था।

ये भी पढ़ें: Tusshar Kapoor की Gayab को 19 साल हुए पूरे, यह बड़ा एक्टर था इस फिल्म की पहली चॉइस, इस कारण से फ्लॉप हुई फिल्म

ताज़ा ख़बरें