क्या सच में सौतेली बहन पूजा भट्ट और महेश की बेटी हैं Alia? एक्ट्रेस ने खुद बयां की थी सच्चाई!

आलिया भट्ट ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार में नजर आए थे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आलिया यूं तो मशहूर फ़िल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी है लेकिन आलिया ने अपनी मेहनत के बलबूते पर बड़ा नाम कमाया है। हो सकता आलिया को फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से फिल्म मिल गई, लेकिन उन्होंने शानदार एक्टिंग के माध्यम से दर्शकों का दिल जीता और अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया।

या यूं भी कहा जा सकता है कि आलिया एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में अपना नाम शामिल कर लिया। आलिया भट्ट शुरुआत से ही अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही। आज यानी की 15 मार्च को आलिया अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब उन्हें अपनी सौतेली बहन पूजा भट्ट की बेटी बताया गया था।

डेब्यू फिल्म से पॉपुलर हुई आलिया
सबसे पहले हम आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने साल 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार में नजर आए थे। डेब्यू फिल्म से आलिया भट्ट लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। हालांकि वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी कई फिल्मों में काम कर चुकी थी। इसके बाद आलिया भट्ट ने ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘शानदार’, ‘गली ब्वॉय’, ‘कपूर एंड सनस’, ‘राजी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

क्या पूजा भट्ट की बेटी आलिया?
बता दे आलिया भट्ट जब लाइमलाइट में रहने लगी तब उनको लेकर यह खूब चर्चा हुई थी कि वह अपने सौतेली बहन पूजा भट्ट और अपने पिता महेश भट्ट की बेटी है। दरअसल, एक समय पर महेश भट्ट और पूजा भट्ट की लिपलॉक की हुई तस्वीर खूब वायरल हुई थी, ऐसे में बाप बेटी के रिश्ते पर कई तरह के सवाल उठाए गए थे। इतना ही नहीं बल्कि महेश भट्ट ने पूजा भट्ट को लेकर कह दिया था कि वह मेरी बेटी ना होती तो मैं उससे शादी कर लेता। बस फिर क्या था इस बयान के बाद देशभर में बवाल देखने को मिला। वहीं जब आलिया भट्ट बड़ी हुई तो लोगों ने उन्हें पूजा भट्ट और महेश भट्ट की बेटी बता दिया। इस मामले पर खुद पूजा भट्ट ने हैरानी बताई थी।

क्या बोली पूजा भट्ट?
उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। पूजा भट्ट ने कहा था कि,“यह हमारे देश में कोई नई बात नहीं है। कोई भी कहीं भी यहां पर बहन, भाभी या बेटी के साथ उसके अफेयर होने की बाते करना शुरू कर देते हैं। अब आप इसे कैसे रोक सकते हैं? ये बहुत ही बेतुका है।” इसके साथ ही पूजा भट्ट ने महेश भट्ट सॉन्ग लिप लॉक की खबरों पर भी प्रतिक्रिया साझा की थी।

उन्होंने बताया था कि, “वह एक मोमेंट था, जो बेहद खूबसूरती से कैप्चर हुआ। जब लोग बाप-बेटी के रिश्ते को गंदे नजर से देखते हैं, तो वह कुछ भी कर सकते हैं। किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं, अच्छा और बुरा।” बता दे पूजा भट्ट और आलिया भट्ट बहुत अच्छी बहने हैं और अक्सर दोनों एक दूसरे का साथ देती नजर आती है।

ये भी पढ़ें: B’Day: पिता संग LipLock से Boyfriend का करियर बर्बाद करने तक, फिल्मों से ज्यादा विवादों में रहीं Pooja Bhatt!

ताज़ा ख़बरें