‘फ़िल्में नहीं मिली, पत्नी साथ नहीं रही, किसी ने नहीं किया सपोर्ट..’ टूटी शादी पर छलका Imran Khan का दर्द!

इमरान खान को आखरी बार साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था। इस बीच ना तो उनकी कोई खबर सामने आई और ना ही उनकी फिल्म रिलीज हुई।

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता इमरान खान काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने कमबैक करने का फैसला किया है। यही वजह है कि इमरान खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी टूटी शादी से लेकर, फिल्में न मिलने का दर्द साझा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे बुरे वक्त में उनके साथ कोई नहीं था। वह अकेले ही इस दर्द से जूझ रहे थे।

9 साल तक रहे गायब
बता दे इमरान खान को आखरी बार साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था। इसके बाद 9 साल से वह इंडस्ट्री से दूर है। इस बीच ना तो उनकी कोई खबर सामने आई और ना ही उनकी फिल्म रिलीज हुई। ऐसे में फैंस परेशान हो गए थे लेकिन अब अभिनेता लौट चुके हैं और फिल्मी दुनिया में एक बार फिर से धमाका करने वाले हैं। इसी बीच अभिनेता ने अपनी जिंदगी में आई हुई परेशानियों का खुलासा किया।

अभिनेता ने बताया कि, “उसके बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगा क्योंकि मैं गॉसिप को बढ़ावा देने में थोड़ा झिझक रहा हूं, लेकिन जब मैं इस सभी बोझ और अपने सभी अंदरूनी संघर्ष से जूझ रहा था, तो मुझे पता चला कि मेरी शादी और मेरा रिश्ता उसमें से कोई भी मदद नहीं कर रहे थे।” अभिनेता ने आगे कहा कि, ‘अगर आप सोशल मीडिया में नहीं हैं, फिर भी पारंपरिक मीडिया है। घर पर अखबार आते हैं। मेरी मां के अलावा कई रिश्तेदार, जो आज भी अखबार पढ़ते हैं, जब तस्वीरें देखते हैं, तो परेशान हो जाते हैं।

इमरान खान ने 2011 में अवंतिका मलिक से शादी रचाई थी लेकिन साल 2019 में इन दोनों का तलाक हो गया। कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम इमारा है। दोनों के रिश्ते टूटने की खास वजह किसी को नहीं पता और ना ही इन दोनों ने कभी भी इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की।

कमबैक को लेकर क्या बोले इमरान?
इस दौरान इमरान ने अपने कमबैक को लेकर कहा कि, “मैं कुछ ऐसा ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं, जो मुझमें रोमांच पैदा करे। मुझे दो कहानियां अच्छी लगीं, जिसे मैं डायरेक्टर के साथ डेवल्प कर रहा हूं, लेकिन वे अभी पूरी नहीं हुई हैं। इसलिए, मेरे पास कोई ऐसी फिल्म नहीं है, जिसे मैंने साइन किया हो या कमिटेड हूं।” अब देखना दिलचस्प होगा कि, इमरान का कमबैक कितना कमाल कर पाता है?’

ये भी पढ़ें: ‘मासूमियत की आड़ में उसने छीना..’ जब Rajesh Khanna की गर्लफ्रेंड Anju ने Dimple पर लगाए आरोप!

ताज़ा ख़बरें