Vinod Khanna की वजह से Hema Malini को राजनीति में रखना पड़ा था कदम, हेमा की मां को  इसलिए काफी पसंद थे Atal Bihari Vajpayee

हेमा मालिनी ने हमे दिए एक विशेष इंटरव्यू में बताया कि उन्हें राजनीति में कदम क्यों रखना पड़ा।

Hema Malini entered politics because of Vinod Khanna: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया है। हेमा ने बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हेमा जोकि इस वक्त लोकसभा की सदस्य हैं और राजनीति में काफी सक्रिय रहती हैं, उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने राजनीति में कदम रखा। हेमा राजनीति में कदम नहीं रखना चाहती थी, लेकिन दिवगंत अभिनेता विनोद खन्ना के चलते हेमा का राजनीतिक सिलसिला शुरू हो गया था। 

हमें दिए एक विशेष इंटरव्यू में हेमा ने अपने राजनीतिक करियर के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मुझे राजनीति में काफी में सम्मान मिलता है। मेरे लिए में राजनीति में जाना काफी कठिन था, क्योंकि मुझे राजनीति का कोई ज्ञान नहीं था। लेकिन मुझे राजनीति में कूदा दिया गया, मैंने भी कहा चलो ठीक है। विनोद खन्ना की जी की वजह से मैं राजनीति में आई। वो गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने मुझे उनके लिए कैंपेन करने को कहा था। मैं कैंपेनिंग भी नहीं करना चहती थी, लेकिन मेरे मां ने मुझे इसे करने को कहा। इसके अलावा मेरी मां अटल बिहारी वाजपेयी जी की काफी बड़ी फैन थी, तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें उनकी बीजेपी पार्टी के लिए जरूर कैंपने करना चाहिए।’’

आगे हेमा ने कहा कि, ‘’उन्हें बीजेपी पार्टी और बीजेपी के नेता काफी पसंद थे। उन्होंने ही मेरे लिए हिंदी में स्पीच लिखकर दी थी। हिंदी में काफी निपुण में थी मेरी मां। उस स्पीच देने के लिए विनोद खन्ना ने भी मेरी मदद की। मैंने स्पीच भी दी और उसके बाद तो सब लोग मेरे पीछे पड़ गए कि इधर आओ, उधर आओ। इसके बाद मुझे राज्यसभा का भी सदस्य बना दिया गया, वो भी छह सालों के लिए। इन छह सालों में मुझे कई नेताओं से मिलना पड़ता था। मुझे यह सब करना अच्छा नहीं लगता था। लेकिन फिर धीरे-धीरे मेरा राजनीति में रूझान बढ़ गया, क्योंकि मुझे देश की बात करनी होती थी।’’

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को इस कारण से करनी पड़ी थी अपनी पहली भोजपुरी फिल्म Ganga, अभिनेता ने फिल्म के लिए पैसे भी नहीं लिए थे

ताज़ा ख़बरें