Gadar 2 Completes 42 Days In Theaters Difficult To Break Pathaan Record: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को बीते बृहस्पतिवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई 42 दिन पूरे हो गए हैं।इस फिल्म को पिछले महीने 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने 42वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 37 लाख रुपए की कमाई की है। इस फिल्म ने भारत में अब कुल 521 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
बता दें कि, गदर 2 ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार 40 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में भारत में 138 करोड़ रुपए से अधिक तक की कमाई कर ली थी। इसके बाद तीसरे वीकेंड के तक फिल्म ने 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था और चौथे वीकेंड में 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया था। हालांकि, 07 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में शाहरुख खान की ‘जवान’ के रिलीज होने के बाद, गदर 2 की कमाई पर असर पड़ने लगा।
इंडस्ट्री के जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद थी कि यह फिल्म ‘पठान’ के डोमेस्टिक कलेक्शन (543 करोड़ रुपए) का रिकॉर्ड बीस दिनों मे ही तोड़ देगी, लेकिन अब गदर 2 को 42 दिन पूरे हो गए हैं और फिल्म ने अभी तक ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है। गदर 2 सिनेमाघरों में अब आठ दिन और चल सकती और इसके बाद शायद इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटा दिया जाए, क्योंकि अब ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘फुकरे 3’ और ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ जैसी फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। इस हिसाब से देखें तो गदर 2 को ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 23 करोड़ रुपए और कमाने हैं, जोकि इन आठ दिनों में कमाना मुश्किल लग रहा है। इस हिसाब से देखा जाए थे गदर 2 भारत में 525 करोड़ रुपए तक ही सिमट सकती है।
वहीं बात करें, शाहरुख खान की ‘जवान’ की तो इस फिल्म ने 15 दिनों में (22 सितंबर तक) भारत में 526 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।