Ek Villain को 09 साल हुए पूरे Sidharth Malhotra नहीं थे इस फिल्म की पहली चॉइस, Riteish Deshmukh ने इसलिए किया था निगेटिव रोल

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की फिल्म एक विलेन को आज 09 साल पूरे हो गए हैं।

Ek Villain completes 09 years facts about the film: सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म एक विलेन को आज 09 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है की दिन 27 जून 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को मोहित सूरी द्वारा निर्देशित किया गया था। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी, इस फिल्म ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को बॉलीवुड को अगला स्टार बना दिया था। तो आज हम आपको इसी फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स बतायेंगे। 

फिल्म एक विलेन से जुड़े कुछ फैक्ट्स: 

1.सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं थे फिल्म की पहली चॉइस: सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थे। मोहित सूरी  इस फिल्म को पहले अर्जुन कपूर के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन अर्जुन किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। हालांकि, फिल्म के सीक्वल में अर्जुन कपूर ने काम किया था।

2.रितेश देशमुख का पहला निगेटिव रोल: इस फिल्म से रितेश देशमुख ने पहली बार अपने करियर में एक निगेटिव रोल निभाया था। हालांकि, रितेश निगेटिव रोल करना नहीं चाह रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी जेनेलिया की कहने पर रितेश ने इस फिल्म में निगेटिव रोल निभाया था। रितेश ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया था, इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। 

3.मोहित सूरी की लगातार दूसरी 100 करोड़ वाली फिल्म: फिल्म एक विलेन मोहित सूरी की लगातार दूसरी फिल्म थी, जिसके बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इससे पहले साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 ने भी 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

4.सिद्धार्थ की बेस्ट परर्फोमेंस: सिद्धार्थ जिन्होंने इस फिल्म से पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘हंसी तो फंसी’ में काम किया था, इन फिल्मों में परफॉर्म करने के लिए उतना नहीं था जितना एक विलेन में था। एक विलेन में सिद्धार्थ ने एक इंटेंस रोल को काफी अच्छी तरह से निभाया था। 

5.फिल्म का ओरिजिनल टाइटल: फिल्म एक विलेन का ओरिजिनल टाइटल विलेन होना था, लेकिन विलेन टाइटल के राइट्स अर्जुन रामपाल के पास थे, इसलिए इस फिल्म का टाइटल एक विलेन रखा गया था।

ये भी पढ़ें: Rishi Kapoor की Karz को 43 साल हुए पूरे, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही थी फ्लॉप, लेकिन इस फिल्म से प्रेरित होकर हॉलीवुड वालों ने एक फिल्म बना डाली

ताज़ा ख़बरें