Bachchan Pandey Song: डेविड वॉर्नर और ड्वेन ब्रावो को अक्षय कुमार के इस गाने पर आया प्यार, जमकर लगाया ठुमका

डेविड वॉर्नर और ड्वेन ब्रावो ने बच्चन पांडे के 'मार खाएगा' की धुन पर किया डांस!

Dwayne Bravo-David Warner dance on Akshay Kumar’s Song: साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की बहुप्रतीक्षित एक्शन-कॉमेडी, ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) से लॉन्च होनेवाला पहला गाना ‘मार खायेगा’ (Maar Khayegaa) न केवल हवा पर राज कर रहा है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्वों पर रुझान भी स्थापित कर रहा है।

फिल्म में डेडली फिर भी पसंद करने योग्य गैंगस्टर बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) उर्फ ​​अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को नायक के रूप के उग्र, डरावने और तेज गतिवाले व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करनेवाला यह गीत है।

गाने में अक्षय कुमार के हुक स्टेप ने न केवल बॉलीवुड उद्योग को दिवाना बनाया हैं, बल्कि भौगोलिक सीमाओं को लांघते हुए डेविड वार्नर और ड्वेन ब्रावो सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी गाने की धुन पर नाच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: THROWBACK: प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ की यह शादी की थ्रोबैक तस्वीर कितनी प्यारी है?

यह व्यापक प्रसार साबित करता है कि कैसे टी-सीरीज़ की धुन न केवल भारतीय दर्शकों को बल्कि बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर को आकर्षित कर रही है।

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, ‘बच्चन पांडे’ में कृति सेनोन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज सहित अनेक प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी है।

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है!

ये भी पढ़ें: Breaking: यामी गौतम ने एक खास वजह से NGO से मिलाया हाथ, जानकर आपको होगा गर्व

Latest Posts

ये भी पढ़ें