Dus Ka Dum changed Salman Khan bad boy image: भारत में गेम शोज को काफी पसंद किया जाता है। ‘दस का दाम’ और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारत के ऐसे गेम शोज हैं, जो काफी प्रचलित हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) ऐसा समय में शुरू हुआ था जब अमिताभ बच्चन कंगाल हो गए थे, इस शो ने अमिताभ की जिंदगी बदल दी थी। इसके अलावा ‘दस का दाम’ ने सलमान खान की बैड बॉय वाली इमेज को बदलकर रख दिया था। सिद्धार्थ बसु जोकि क्विज टाइम जैसे शो के लिए जाने जाते हैं, उनके इसी शो प्रेरित होकर दूसरे गेम शोज बने थे। सिद्धार्थ जिन्होंने KBC के कई सीजन को संभाला है, उन्होंने KBC और ‘दस का दाम’ से जुड़ी कुछ मजेदार यादें साझा की हैं।
सिद्धार्थ ने हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में इन गेम शोज को लेकर कई बातें बताई हैं। सिद्धार्थ ने KBC के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’इस शो ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया। मेरी जिंदगी, टीवी इंडस्ट्री की जिंदगी, अमिताभ बच्चन की जिंदगी। जब यह शो शुरू में बन रहा था, तो हम लोग चर्चा कर रहे थे कि इस शो को होस्ट कौन करेगा, तब किसी ने कहा अमिताभ बच्चन। मैं तब आश्चर्य में पड़ गया था।’’
अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान ने भी इस शो के सीजन को होस्ट किया था। अमिताभ और शाहरुख की होस्टिंग में अंतर बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि, ‘’शाहरुख स्वाभाविक रूप से अपने पैरों पर खड़े होकर और बहुत मजाकिया ढंग से सोचते हैं। एटीट्यूड के हिसाब से, लोग अमित जी पास आते थे हाथ जोड़ते थे और पैर छूते थे। लेकिन शाहरुख से गले मिलते थे, यही एटीट्यूड था।’’
इसके अलावा सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि कैसे ‘दस का दम’ ने सलमान खान की बैड बॉय वाली इमेज को भी बदलकर रख दिया था। सिद्धार्थ ने कहा कि, ‘’सलमान का दर्शकों के साथ अलग ही कनेक्ट है क्योंकि लोगों का उसके साथ बड़ा कनेक्ट है। हमने जब दस का दम किया, उसकी इमेज पब्लिक में एकदम बदल गई। उसे पहले पब्लिक में उसकी इमेज बैड बॉय वाला थी। बड़ा दिलदार आदमी है, वह सच में ख्याल रखता है। तो उसका कनेक्शन ही कुछ और है और लोग उसे वैसे ही स्वीकार करते हैं।’’
ये भी पढ़ें: Dilip Kumar ने अपनी जैकेट निकाली और फिर Saira Banu को इस तरह कर दिया प्रपोज