Dulquer Salmaan praises Sunny Deol for his dedication in Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस फिल्म की सराहना दर्शक से लेकर एक्टर्स तक कर रहे हैं। इसी बीच मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दुलकर सलमान ने भी फिल्म गदर 2 की तारीफ की है और फिल्म में सनी देओल के समर्पण की भी सराहना की है। दुलकर ने यह भी बताया कि वे गदर 2 की सफलता को लेकर काफी खुश हैं।
दुलकर ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल की गदर 2 पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, “मुझे उनके लिए खुशी महसूस हो रही है। मैं जानता हूं कि वे फिल्मों में कितनी मेहनत करते हैं। मुझे पता है कि उन्हें कुछ चोटें लगी हुई हैं और दर्द भी है… वे कुछ सर्जरी और अन्य चीजों से गुजरे हैं। इसके बावजूद वे अब जाकर यह फुल-ऑन एक्शन फिल्म बनाते हैं, और उन्होंने इसमें सब कुछ डाल दिया है। अब उनके वीडियो और तस्वीरें देखने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं होती… भले ही वे एयरपोर्ट से बाहर आ रहे हों या उनकी तस्वीरें… वे बस बहुत खुश और ग्लो करते हुए दिखते हैं। मुझे यह सब देखकर काफी खुशी होती है।’’
आपको बता दें कि, दुलकर सलमान ने सनी देओल के साथ साल 2022 में आई फिल्म ‘चुप’ में काम किया था। इस फिल्म में दुलकर ने एक साइको किलर और सनी देओल ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। दुलकर ने इस फिल्म में सनी देओल के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा था कि वे शूटिंग के दौरान की सनी देओल की दहाड़ सुनने को लेकर काफी उत्सुक थे।
बात करें ,फिल्म गदर 2 की तो अब इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म अब दूसरे हफ्ते में चल रही है। दूसरे हफ्ते के अंत तक यह फिल्म 450 करोड़ रुपए से अधिक तक की कमाई कर सकती है।