Divya Bharti ने Aankhen में Chunky Pandey के अपोजिट कास्ट होने से कर दिया था मना, फिल्म के प्रोड्यूसर Pahlaj Nihalani को दी थी ऐसी धमकी

बॉलीवुड में 90 के दशक की स्टार एक्ट्रेस दिव्या भारती को पहले फिलम ‘आंखे’ में कास्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने चंकी पांडे के कारण इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

Divya Bharti Refused To Star Opposite Chunky Pandey In Aankhen: साल 1993 में गोविंदा और चंकी पांडे की हिट कॉमेडी फिल्म ‘आंखे’ ने दर्शकों को काफी हंसाया था। इस फिल्म में पहले दिव्या भारती को भी कास्ट किया गया था। दिव्या भारती को इस फिल्म में चंकी पांडे के अपोजिट कास्ट किया गया था। लेकिन दिव्या को चंकी पांडे के साथ अपनी कास्टिंग पसंद नहीं आई थी और उन्होंने इस फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी को उन्हें गोविंदा के अपोजिट कास्ट करने को कहा था। लेकिन पहलाज निहलानी ने ऐसा नहीं किया और उनकी जगह फिर फिल्म में रागेश्वारी को कास्ट कर लिया। 

इस बात का खुलासा खुद पहलाज निहलानी ने किया है। पहलाज ने इस बारे में ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को बताते हुए कहा कि, ‘’पहले यह फिल्म दिव्या, पूजा भट्ट और जूही चावला करने वाली थीं। मैंने फैसला किया कि दिव्या को चंकी के साथ और रितु शिवपुरी को गोविंदा के साथ कास्ट किया जाना चाहिए। जब डेविड ने दिव्या को  इस बारे में  बताया तो वो परेशान हो गई। उसने मुझे फोन किया और बोली मैं यह कर लूंगी, वो कर लूंगी और धमकी देने लगी,  नखरे दिखाने लगी, क्योंकि वो मुझे अपनी फैमिली की तरह मानती थी। उसने बड़ा गुस्सा दिखाया और मुझे बुलाया। मैं उससे मिलने गया और उसने कहा, ‘मैंने सुना है कि मैं चंकी के अपोजिट हूं?’ मैंने हां कहा। फिर उसने कहा तो मैं यह फिल्म नहीं करूंगी, आप गोविंदा और मुझे लेकर कोई दूसरी फिल्म बना लेना। इस फिल्म में मेरी जगह किसी और को कास्ट कर लो।’’ इसके बाद पहलाज ने इस फिल्म में चंकी पांडे के अपोजिट रागेश्वारी को कास्ट किया। 

इसके अलावा पहलाज ने यह भी बताया कि फिल्म ‘शोला और शबनम’ के वक्त दिव्या भारती का वजन थोड़ा ज्यादा था, तो उन्होंने एक्ट्रेस वजन कम करने को कहा था। दिव्या ने इस फिल्म को आधी शूटिंग खत्म हो जाने का बाद जॉइन किया था। पहलाज ने कहा कि, ‘’हमने अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की थी, और उसने एक सेक्रेटरी के जरिए से मुझसे कॉन्टैक्ट किया। मैंने उसकी तस्वीरें देखीं और महसूस किया कि वह थोड़ी मोटी लग रही थी। मैंने सेक्रेटरी से कहा कि काम शुरू करने से पहले उसे अपना वजन कम करना होगा। इस बीच, हमने शूटिंग शुरू कर दी। दिव्या तब प्रोडक्शन में शामिल हुईं जब केवल पांच दिन बचे थे। पूरी फिल्म बिना हीरोइन के फिल्माई गई थी। यह पहली बार था जब मैं उससे पर्सनली मिला, और मैंने जब उसे देखा वह मुझे पसंद आई। इसके बाद उन्होंने तुरंत कई फिल्में साइन कर लीं।’’

ये भी पढ़ें: Pahlaj Nihalani ने बताया कि कैसे SRK और Salman Khan पर विवादित बयान देने की वजह से Govinda का कमबैक नहीं हो पाया, बोले अब घर पर बैठा हुआ है?

ताज़ा ख़बरें