Deepti Pinniti ने Sridevi की मौत को लेकर किए कई बड़े खुलासे, एक्ट्रेस को Mamushi Poison देकर मारे जाने का किया दावा

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर दीप्ति पिन्नीति ने कई खुलासे किए हैं।

Deepti Pinniti Says Sridevi Was Killed By Giving Mamushi Poison: बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस श्रीदेवी जिनका निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था, उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई थी। लेकिन इसी बीच बिजनेसवुमेन दीप्ति पिन्नीति जोकि सुशांत सिंह राजपूत और श्रीदेवी के मौत के केस की जांच कर रही हैं, उन्होंने श्रीदेवी की मौत को लेकर कई खुलासे किए हैं। दीप्ति पिन्नीति ने दावा किया है कि श्रीदेवी को मामुशी जहर देकर मारा गया था। 

दीप्ति पिन्नीति ने हाल ही में The Labyrinth को दिए एक इंटरव्यू में श्रीदेवी की मौत पर अपनी जांच के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’फरवरी 2018 में उनके निधन की खबर आई। जिस तरह से मी़डिया में उनके निधन की खबर आई थीऔर जिस तरह की रिपोर्ट्स मुझे मेरे दुबई के कॉन्टैक्ट्स से  मिली वे बहुत ही अलग थी। इसके बाद मीडिया में एक रिपोर्ट आई कि श्रीदेवी की बहन श्रीलता सारी सच्चाई बताने वाली हैं, लेकिन फिर वो भी शांत हो गई। जैसे कि मेरे पास NCC की सी सर्टिफिकेट है और मेरे डिफेंस में कुछ कॉन्टैक्ट्स है, तो मैंने सच्चाई का पता लगाना चाहा क्योंकि की चीजें मेल नहीं खा रही थी।’’ 

दीप्ति ने बताया कि पहले श्रीदेवी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन फिर उनकी मौत का कारण बाथटब में डूबने से बताया गया। यह दावे दीप्ति को समझ नहीं आए और उन्होंने फिर खुद अपनी एक प्राइवेट प्राइवेट इंवेस्टिगेटर की टीम को दुबई भेजा। इस टीम ने कई सबूत और पोस्टमोर्टम रिपोर्ट को इकट्ठा किया। 

दीप्ति ने कहा कि, ‘’जब हमने इस मामले की पूरी जांच की,तब हमें पता चला कि श्रीदेवी को मामुशी जहर इंजेक्ट किया गया था। उनके यह जहर उनकी मौत से 130 घंटे पहले इंजेक्ट किया गया था। ओरिजिन पोस्टमोर्टम  रिपोर्ट में उनकी मौत का समय 23 फरवरी 2018,  6: 30 PM दुबई टाइम था और नाकि 24 फरवरी जोकि मीडिया में रिपोर्ट किया गया था। यह जहर उन्हें उनकी मौत से पांच दिन पहले मुंबई में ही दिया गया था। यह जहर शरीर के इंटरनल ऑर्गेन्स को धीरे-धीरे डैमेज करता है।  और हमें पता है कि यह जहर कहां सा लाया गया था और किसने इस जहर को दिया था, लेकिन इसकी जानकारी मैं ऑनलाइन साझा नहीं  कर सकती हूं।’’ 

बहरहाल दीप्ति की इन बातों में कितनी सच्चाई इसका तो हमें पता नहीं? हालांकि, बोनी ने पिछने महीने ‘द न्यू इंडियन’  को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि श्रीदेवी की मौत नेचुरल नहीं, बल्कि आकस्मिक थी। उन्होंने कहा था कि दुबई पुलिस द्वारा श्रीदेवी मौत की जांच के दौरान वे सभी तरह के परीक्षणों से गुजरे और उन्हें बताया गया कि इस मामले पर भारतीय मीडिया का बहुत दबाव था।

ये भी पढ़ें: Rajesh Khanna का साल 1969-73 तक रहा बॉक्स ऑफिस पर रहा जलवा, लेकिन इन दो नए स्टार्स की वजह से काका का स्टारडम कम हुआ और Dharmendra हमेशा राजेश को टक्कर देते रहे 

ताज़ा ख़बरें