सिंगर Chamkila की Biopic जो Diljit Dosanjh को Bollywood का पहला पगड़ी वाला सिक्ख सुपरस्टार बना देगी

सिद्धू मूसेवाला की तरह हत्या किए जाने वाले सिंगर चमकीला की बायोपिक जो दिलजीत दोसांझ को बॉलीवुड का पहला पगड़ी वाला सिक्ख सुपरस्टार बना देगी

Chamkila Biopic Diljit Dosanjh: जाने-माने पंजाबी सिंगर और पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड में अब पहले पगड़ी वाले सिक्ख सुपरस्टार बनने की ओर हैं। वे एक पगड़ी वाले सरदार के रूप में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बनने वाले हैं। दिलजीत बॉलीवुड में एक ऐसे सिक्ख एक्टर हैं, जिन्होंने बेहतरीन रोल्स को पाने के लिए अपनी पगड़ी को सिर से हटाना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि उनसे पहले बॉलीवुड में जसपाल भट्टी और गुरप्रीत घुग्गी जैसे सिक्ख एक्टर्स भी हुए हैं जिन्होंने बॉलीवुड में रोल पाने के लिए पगड़ी को हटाने से मना कर दिया था। लेकिन इन अभिनेताओं और दिलजीत में काफी अंतर है। दिलजीत को बॉलीवुड की फिल्मों में अभी तक एज आ हीरो वाले रोल मिले हैं, बल्कि बाकि पगड़ी वाले सिक्ख अभिनेताओं को सिर्फ चरित्र  किरदार मिले हैं।

अगर बात करें दिलजीत की तो उन्होंने साल 2004 से अपने पंजाबी सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। इस साल उनकी पहली म्यूजिक एल्बम इश्क दा उड़ा एड़ा आई थी जोकि सुपरहिट रही थी।इसके बाद उन्होंने कई हिट म्यूजिक एल्बम्स दी और साथ ही साथ प्लेबैक सिंगिंग भी की।दिलजीत ने साल 2010 तक अपने आप को एक स्टार पंजाबी सिंगर के रुप में खुद को स्थापित कर लिया था। लेकिन असली स्टारडम उन्हें पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करने के बाद मिला। 

उन्होंने साल 2011 में आई पंजाबी फिल्म ‘द लॉयन ऑफ पंजाब’ से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया और इसके बाद कई पंजाबी फिल्में की और अपने आप को पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार के रूप में खुद को स्थापित किया। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डंका बजाने के बाद उन्होंने साल 2016 में आई फिल्म उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस वाले की अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

इसके बाद दिलजीत ने अबतक बॉलीवुड में कुल आठ फिल्में की है जिनमें से पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं और बाकि तीन फिल्में फ्लॉप रही हैं। इन आठ फिल्मों  में वे एक पगड़ी वाले सिक्ख हीरो रहे हैं। अगर उनके बॉलीवुड के अबतक के करियर को देखा जाए, तो वे  बॉलीवुड में एक स्टार एक्टर है। लेकिन बॉलीवुड में उनकी एक ऐसी फिल्म आ रही है जो उन्हें बॉलीवुड का पहला एक पगड़ी वाला  सिक्ख सुपरस्टार बना देगी। इस आने वाली फिल्म का नाम है ‘चमकीला’। 

इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में है। फिल्म चमकीला में दिलजीत के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं। यह एक बायोपिक फिल्म है। फिल्म ‘चमकीला’ 80 के दशक के प्रख्यात पंजाबी गायक अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला की कहानी पर आधारित है, जिनकी की हत्या कर दी गई थी। इस फिल्म में दिलजीत, अमर सिंह चमकीला और परिणीति अमरजोत कौर का किरदार निभा रही हैं।  

गायक अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की 08 मार्च 1988 को उनके संगीत बैंड के सदस्यों के साथ हत्या कर दी गई थी। इन दोनों गायकों की हत्या दिन-दहाड़े शार्प शूटरों द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी। इन दोनों की हत्या के पीछे किसका हाथ यह आज तक पता नहीं चल पाया है। उनकी हत्या आज भी एक रहस्य है। यह बायोपिक फिल्म दिलजीत के बॉलीवुड फिल्मी करियर को इक नई दिशा देगी। क्योंकि इस फिल्म से काफी भावनाएं जुड़ी हुई हैं, इसके अलावा दर्शक भी अमर सिंह चमकीला के जीवन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। यह फिल्म दिलजीत को बॉलीवुड का पहला पगड़ी वाला सिक्ख सुपरस्टार बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें: फैंस को Aamir Khan की इन फिल्मों के Sequel का है बेस्रबी से इंतजार 

ताज़ा ख़बरें