Celina Jaitly ने Feroz Khan को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर किया याद, बताया कैसे फिरोज ने एक्ट्रेस को उन्हें उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म दी, बोलीं वो हमेशा मेरे दिल में रहेंगे

सेलिना जेटली ने बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर फिरोज खान को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है और उनसे जुड़े कुछ किस्से साझा किए हैं।

Celina Jaitly remembers Feroz Khan on his birth anniversary: बॉलीवुड के वर्सेटाइल और स्टाइलिश दिवंगत अभिनेता फिरोज खान की आज 88वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सेलिना जेटली ने दिवंगत अभिनेता फिरोज खान से जुड़ी अपनी यादें बताई हैं। सेलिना ने बताया है कि कैसै फिरोज खान ने उन्हें बॉलीवुड में फिल्म ‘जानशीन’ से लॉन्च किया। 

सेलिना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिरोज खान के साथ एक अनदेखी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि,  ‘’मेरे गुरु, मेरे दोस्त मेरे जानशीन श्री फ़िरोज़ खान को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। खिताब जीतने के बाद मैंने पहली बार उनकी आवाज सुनी। 2001 में प्यूर्टो रिको में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में रनर अप का स्थान जीतने के कुछ घंटों बाद, सुबह 4:30 बजे होटल के कमरे में मेरा फोन बजा। मुझे आज भी अच्छी तरह याद है-

 ‘हाय सेलीन (वे मुझे हमेशा “सेलीन” कहते थे) मैं फ़िरोज़ खान हूं, बधाई हो आपने हम सभी को बहुत गौरवान्वित महसूस कराया है। आप कब वापस लौटेंगी ? मैं आपसे मिलना चाहता हूं और आपको इंट्रोड्यूस  उस तरह कराना चाहता हूं जिस तरह आपको इंट्रोड्यूस किया जाना चाहि।’’

सेलिना ने आगे इसी पोस्ट में लिखा कि, ‘’इस तरह मुझे मेरी पहली फिल्म जानशीन के लिए साइन किया गया।

मिस्टर खान की आवाज सुनकर मुझे लगा कि मैं उन्हें हमेशा से जानती हूं, प्यूर्टो रिको से लौटने के बाद जब मैं उनसे पहली बार मिली तो वह बेंगलुरु में उनके फार्महाउस पर थे। मेरे पिता एनसीसी, कर्नाटक और गोवा के महानिदेशक थे और उस समय वे बेंगलुरु में भी तैनात थे। वे मेरे पिता से भी मिले और ऐसा लगा मानो हम सभी एक-दूसरे को जीवन भर से जानते हों।’’

सेलिना ने अंत में इस पोस्ट में लिखा कि, ‘’वह एक खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत थी। कुछ रिश्तों को कभी भी रिलेशनशिप स्टेटस नहीं मिलना चाहिए क्योंकि वे समाज द्वारा बनाए गए सभी मानदंडों से ऊपर हैं। उनकी अखंडता तभी बरकरार रह सकती है जब वे शुद्ध मित्रता तक सीमित हों और यही बात मैंने अपने गुरु, मेरे प्रिय श्री खान के साथ साझा की। मैं उन्हें बहुत याद करती हूं और यूनिवर्स की बहुत आभारी हूं कि उनके जैसे किसी व्यक्ति ने मेरी आत्मा और मेरी जीवन यात्रा को इतने प्यार और सम्मान के साथ छुआ। मिस्टर खान आज और हर दूसरे दिन आपके बारे में सोचती हूं। यह तथ्य कि अब आप यहां नहीं हैं, मुझे हमेशा दुख होता रहेगा, लेकिन जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।’’

ये भी पढ़ें: Fardeen Khan ने बताया उनके पिता Feroz Khan बॉलीवुड के पहले मुस्लिम एक्टर थे, जिन्होंने अपना मुस्लिम नाम नहीं बदला, Gadar 2 पर बोली यह बात 

ताज़ा ख़बरें