Bobby Deol की Barsaat को जब बीच में छोड़कर चले गए Shekhar Kapur, Dharmendra ने कहा था कि तुम जाओ मैं किसी और को ढूंढ लूंगा, बॉबी ने कहा मैं भी..

बॉलीवुड के स्टार एक्टर बॉबी देओल ने बताया है कि उनकी डेब्यू फिल्म ‘बरसात’ को बनने में इतना समय क्यों लगा?

Bobby Deol why Barsaat got delayed: बॉलीवुड के स्टार एक्टर बॉबी देओल जिन्होेंने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, यह फिल्म काफी पहले ही रिलीज हो जाती लेकिन शेखर कपूर की अनाकानी की वजह से यह फिल्म समय पर बन नहीं पाई और फिल्म की रिलीज में देरी हो गई। इस फिल्म के रिलीज में इतना टाइम क्यों लगा इस बात का खुलासा खुद बॉबी देओल ने किया है? बॉबी ने बताया है कि कैसे शेखर कपूर की वजह से इस फिल्म में इतनी देरी हो गई? 

बॉबी देओल ने इसके बारे में ‘जागरण फिल्म फेस्टिवल’ में बताते हुए कहा कि,  ‘’मैंने फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही शुरू कर दी थी और शेखर कपूर इसके निर्देशक थे। हमने फिल्म के लिए 27 दिनों तक शूटिंग की। फिर उन्हें हॉलीवुड से ‘बैंडिट क्वीन’ बनाने का ऑफर मिला। शेखर ने कहा, ‘मैं बैंडिट क्वीन करूंगा और बरसात करने के लिए वापस आऊंगा,’ लेकिन मेरे पिता ने उनसे कहा कि वह इसमें देरी नहीं करना चाहते। उन्होंने शेखर से कहा, ‘तुम अपनी फिल्म करो, मैं किसी और को ढूंढ लूंगा।’ और मुझे लगता है कि राजकुमार संतोषी मेरी फिल्म का निर्देशन करने का इंतजार कर रहे थे। मैं उनके साथ भाग्यशाली रहा।”

अंत ने में बॉबी ने बताया कि वे इस फिल्म को लेकर काफी फ्रस्ट्रेट भी हो गए थे। बॉबी ने कहा कि, ‘’जब मेरी फिल्म रिलीज हुई तब मैं 26 साल का था, जब मैंने इसकी शूटिंग शुरू की तो मैं 22 साल का था। शेखर के जाने के बाद मुझे शूटिंग दोबारा शुरू होने के लिए करीब एक साल तक इंतजार करना पड़ा। फिर भी इसे बनाने में दो साल लग गए. स्क्रिप्ट बदलती रही। स्क्रिप्ट में बदलावों के अनुसार अलग-अलग किरदारों की जरूरतों के अनुरूप ढलने के लिए मैंने दौड़ना, ड्रम बजाना, बाइक चलाना और अन्य चीजें सीखीं। यह काफी फ्रस्ट्रेटेशन से भरा हुआ था।’’ बता दें कि, बॉबी की ‘बरसात’ को साल 1995 में रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी। 

ये भी पढ़ें: Sunny Deol के बारे में बातचीत करते हुए Bobby Deol के आंखों में आए आंसू, भावुक होकर बोले ‘वो मेरे पिता समान हैं’, बताया अपने जीवन में सनी का योगदान

ताज़ा ख़बरें