भूमि पेडनेकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भूमि ने अपनी मेहनत के बलबूते पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है और वर्तमान में उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। भूमि इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस है जो हर तरह की स्क्रिप्ट पर काम करना चाहती है। वह बोल्ड किरदार से लेकर रोमांटिक किरदार तक और कॉमेडी से लेकर गंभीर किरदार तक से अपने दर्शकों का दिल जीत चुकी है। अब इन दिनों भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भक्षक’ को लेकर चर्चा में है। इसी फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया। तो चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर भूमि पेडणेकर के साथ क्या हादसा हुआ था?
प्रोमोशन के दौरान किया खुलासा
सबसे पहले हम आपको बता दें कि, भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म में ‘भक्षक’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान भूमि पेडनेकर ने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि उन्होंने केवल 14 साल की उम्र में हरासमेंट का दर्द झेला और इस घटना से बाहर नहीं आ पाई। भूमि ने बताया कि जब वह बांद्रा में मेले में घूमने गई थी तो उनकी उम्र 14 साल के आसपास थी। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ थी, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की।
एक्ट्रेस ने साझा किया दर्द
उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि, “मुझे बहुत अच्छे से याद है, ये उन दिनों की बात है जब बांद्रा में फेयर लगते थे। मैं शायद 14 साल की थी और अपने परिवार के साथ फेयर घूमने आई थी। मुझे पता था कि मेरे साथ जो हो रहा था, वो गलत था। ऐसा नहीं है कि मैं अनजान थी। मैं चल रही थी और कोई मेरे पीछे चुटकी काट रहा था। हालांकि, मैंने पीछे मुड़कर देखा, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि यह किसने किया क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी। कोई मुझे बार-बार गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था। इस वजह से मैं बहुत परेशान हो रही थी। सोचिए मैं वहां अपने परिवार के साथ थी। बिल्डिंग के बच्चों का ग्रुप भी उस फेयर में मौजूद था। फिर भी ये सब हुआ।”
भूमि ने आगे कहा कि, “मुझे अभी भी वो पूरा इंसिडेंट अच्छी तरह से याद है। उसका चुटकी काटना और मुझे पिंच करना मैं कभी नहीं भूल सकती हूं। ऐसा लगता है जैसे आपका शरीर ये सब कभी नहीं भुला सकता। ये ऐसे आघात हैं जिनसे आप कभी नहीं उबर सकते।”
भूमि का वर्कफ़्रंट
बात करें भूमि के वर्कफ़्रंट के बारे में तो वह ‘भक्षक’ में एक जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आएंगी। भूमि का यह किरदार ऐसा होगा जिसमें वह लड़कियों को यौन शोषण से बचने की कोशिश करती है। बता दें, एक्ट्रेस की यह फिल्म 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ-साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव जैसे बड़े कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
भूमि को आखरी बार कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में देखा गया था, लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। यह फिल्म कब आई और कब चली गई ज्यादा लोगों को इसकी खबर तक भी नहीं लगी। फिलहाल फैंस को भूमि की ‘भक्षक’ से काफी उम्मीदें हैं।