Ayushmann Khurrana Approached For Sunny Deol Border 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की गदर 2 हिट होने के बाद अभिनेता को कई बड़े-बड़े ऑफर आ रहे हैं। अभिनेता ने हाल ही में आमिर खान और राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 साइन की है। इसी बीच सनी की एक और फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सनी की इस फिल्म में अब आयुष्मान खुराना की कास्टिंग की खबर सामने आ रही है।
अगर पिंकविला की रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो इस एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार बॉर्डर 2 एक बड़े लेवल का प्रोजेक्ट है । निर्माता भूषण कुमार और जेपी दत्ता कई हफ्तों से आयुष्मान के साथ इस फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं और आखिरकार यह करीब आने की कगार पर है। आयुष्मान खुराना ने भी इस फिल्म के लिए अपना रूझान दिखाया है और सनी देओल के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में सनी के साथ लीड रोल निभायेंगे। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि आयुष्मान खुराना को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है।
बता दें कि, पहले भी खबरें आईं थी कि गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल फिल्म बॉर्डर 2 को करने के लिए तैयार है। लेकिन सनी ने खुद इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्होंने अभीतक किसी फिल्म को भी साइन नहीं किया है। इसके अलावा सनी ने एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए बताया था कि वे बॉर्डर 2 को तभी करेंगे, जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने उत्साहित करेगी, जैसी कि बॉर्डर 1 ने किया था। सनी ने कहा था कि वे सिर्फ इस फिल्म को फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने की तरह नहीं करना चाहते हैं, जब उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी लगेगी तभी ही वे इस फिल्म को करेंगे। हालांकि, सनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि उन्हें बॉर्डर 2 के लिए अप्रोच किया गया है कि नहीं। अब देखते हैं कि बॉर्डर 2 की आधिकारिक घोषणा कब होती है?