किसी ने छुए गाल तो किसी ने मारी चप्पल, विजयकांत की अंतिम यात्रा में Thalapathy Vijay के साथ हुई बदसलूकी

विजय जैसे ही विजयकांत को श्रद्धांजलि देकर भीड़ से बाहर निकले तो इस दौरान एक शख्स ने उन पर चप्पल फेंककर मारी। इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों के लिए फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। अपने पसंदीदा सितारे को एक नजर देखने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है, लेकिन कुछ लोग इस भीड़ का फायदा उठाकर सेलेब्स के साथ कुछ ऐसा कर जाते हैं जो बहुत ही दुखद होता है। दरअसल, साउथ इंडस्ट्री के टॉप अभिनेता थलापति विजय हाल ही में एक्टर और पॉलिटिशियन विजयकांत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे तभी उन पर किसी ने चप्पल से हमला कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। तो आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

लोगों ने उठाया भीड़ का फायदा
दरअसल, साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और पॉलिटिशियन विजयकांत का 28 दिसंबर को निधन हो गया जिसके बाद साउथ इंडस्ट्री के तमाम सितारे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस अंतिम संस्कार में साउथ के ही टॉप अभिनेता थलापति विजय भी शामिल हुए। विजय जैसे ही विजयकांत को श्रद्धांजलि देकर भीड़ से बाहर निकले तो इस दौरान एक शख्स ने उन पर चप्पल फेंककर मारी। इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किसी ने उन पर चप्पल फेंक के मारी। इतना ही नहीं बल्कि कई फैंस थलापति के गालों को भी छू रहे थे तो कोई उनका हाथ पकड़ रहा था। हालांकि इस धक्का मुक्की के बीच विजय अपनी कार तक पहुंचे, लेकिन इन सब के बीच में विजय की सिक्योरटी की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है।

वीडियो देख फैंस का फूटा गुस्सा
जैसे ही थलापति विजय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई फैंस इससे गुस्साए हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों ने कमेंट कर चप्पल मारने वाले को गंदी-गंदी गालियां तक भी दी। वही विजय की तरफ से अभी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है।

लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे विजयकांत
बात करें दिवंगत अभिनेता विजयकांत के बारे में तो वह पिछले कई दिनों से बीमार थे। रिपोर्ट की माने तो हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें चेन्नई की मियाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन इसी बीच 28 दिसंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। ना केवल थलापति विजय बल्कि रजनीकांत जैसे बड़े सुपरस्टार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

विजयकांत के लिए खूब रोए विजय
बता दे विजयकांत ने फिल्म ‘सेंथूरापंडी’ में थलापति विजय के भाई का किरदार निभाया था। इसके अलावा भी उन्होंने विजय के साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे। यही वजह थी कि, थलापति विजय श्रद्धांजलि देने पहुंचे और इस दौरान वह फूट-फूट कर रोते हुए भी दिखाई दिए। बता दे विजय को आखिरी बार फिल्म ‘लियो’ में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई। फिल्म में अभिनेता के साथ विलेन के रूप में सुपरस्टार संजय दत्त नजर आए थे।

Latest Posts

ये भी पढ़ें