Ashish Chanchlani, Akshay Kumar और Sonu Sood समेत इन सेलिब्रेटी का Manipur में महिलाओं के साथ हुई हिंसा पर फूटा गुस्सा, बोली यह बात

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पर बॉलीवुड के कई स्टार्स का गुस्सा फूटा है।

Ashish Chanchlani, Akshay  Sonu Sood  violence against women in Manipur: इस समय मणिपुर जल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर मणिपुर से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में दो महिलाओं को नग्न अवस्था ले जाया रहा है। इन दोनों महिलाओं के पास भीड़ खड़ी है और यह भीड़ इन महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स और कुछ अन्य सेलिब्रेटी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी हैं। 

यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना पर ट्विट करते हुए लिखा कि, संपूर्ण #मणिपुर घटना भयावह है और यह सबसे बुरी चीज़ है जो मैंने कभी देखी है। मुझे क्षमा करें, लेकिन मैं उठा और बहुत सी परेशान करने वाली छवियां देखीं।हे भगवान, मारने का मन कर रहा है इन लोगो को।’’

बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार ने भी इस घटना पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, घृणा हुई। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचे।’’

इस घटना पर बॉलीवुड के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी ट्विट किया। विवेक ने ट्विट करते हुए लिखा कि,’’ मणिपुर:मोपला, डायरेक्ट एक्शन डे, नोआखली, बांग्लादेश, पंजाब, कश्मीर, बंगाल, केरल, असम, बस्तर और अब मणिपुर…हर बार अमानवीय, बर्बर कृत्यों का शिकार हमारी निर्दोष माताएं-बहनें ही बनती हैं।एक भारतीय के रूप में, एक पुरुष के रूप में, एक इंसान के रूप में, मैं हर बार टूट जाता हूँ। मैं बहुत शर्मिंदा हु। मैं अपनी बेबसी के लिए बहुत दोषी हूं। हे मणिपुर, मैंने कोशिश की… मैंने कोशिश की… लेकिन मैं असफल रहा।अब मैं बस अपने काम के माध्यम से उनकी दुखद कहानियाँ बता सकता हूँ। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। हम सभी चयनात्मक और अति-प्रतिस्पर्धी चुनावी राजनीति के शिकार हैं। हम अति-धर्म के शिकार हैं।हम खतरनाक मीडिया के शिकार हैं। हम भारतवासी पीड़ित हैं।आज़ाद भारत में कोई # RightToLife नहीं है। और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। यह वह आज़ादी नहीं है जो मैं चाहता हूँ।यह उस तरह का लोकतंत्र नहीं है जो मैं चाहता हूं। अगर यह हमें एक-दूसरे के खून के लिए मजबूर करता है तो इसका कोई मूल्य नहीं है।हम एक असफल समाज हैं। मुझे क्षमा करें, मेरी बहनों। मुझे क्षमा करें, मेरी माताएँ।मुझे क्षमा करें,भारत माता।’’

इसके अलावा सोनू सूद ने भी इस घटना पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’मणिपुर के वीडियो ने सभी की रूह झकझोर कर रख दी है। यह मानवता थी जिसकी परेड की गई थी..महिलाओं की नहीं।’’

ये भी पढ़ें: Pankaj Tripathi ने  Akshay Kumar की OMG 2 पर कहा कि अफवाहों पर विश्वास मत कीजिए, जल्द ही सच्चाई सामने आयेगी

ताज़ा ख़बरें