Asha Bhosle ने बहन Lata Mangeshkar के साथ Rivalry पर दिया जवाब, बोली दीदी की तरह गाती, तो कोई भी मुझे काम नहीं देता

हाल ही में आशा भोंसले ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होने अपने करियर के बारे में कई बातों का खुलासा किया है

Asha Bhosle Talks About Lata Mangeshkar Singing Style: हिंदी सिनेमा में जब भी पार्श्व गायिकी की बात होती है। तो केएल सहगल से लेकर मन्ना डे,मुकेश,मोहम्मद रफी,किशोर कुमार,सुरैया,गीता दत्त,लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसे तमाम उन दिग्गज गायकों का नाम जेहन में आता है। जिनके नगमें हम आज भी बड़ी शिद्दत के साथ सुनना पसंद करते हैं। ये सभी नाम हिंदी सिनेमा के वो कोहिनूर हैं, जिनकी चमक कभी फीकी नहीं होगी। एक तरफ जहां इन कलाकारों की बेमिसाल गायकी की बात होती है, तो वहीं गायकों के बीच की आपसी दुश्मनी की चर्चा भी गाहे बगाहे हो जाती है पर असलियत में इसकी कोई सच्चाई नहीं मिलती है।

मसलन मोहम्मद रफी और किशोर कुमार, लता मंगेशकर व आशा भोसले के बीच की राइवलरी की बात अक्सर मीडिया में सुर्खियों बनती रहती है। पर असलियत में ये सभी एक दूसरे का बहुत सम्मान करते थे और सभी में अच्छी खासी दोस्ती भी थी। रिपोर्ट्स की माने तो रफी साहब और किशोर कुमार तो कभी कभी एक दूसरे के नामों का सुझाव भी दे दिया करते थे कि ये गाना रफी से गवाइए या फिर किशोर कुमार गवाइए। कुछ यहीं आलम मंगेशकर बहनों के साथ भी था। हालाकि कुछ पारिवारिक वजहों से लता मंगेशकर और आशा भोसले के रिलेशन में तल्खी थी, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच सारी तल्खी खत्म हो गई थी। हाल ही में आशा भोंसले ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होने अपने करियर के बारे में कई बातों का खुलासा किया है।

आशा भोसले ने बताया है कि वो कभी सिंगर नहीं बनना चाहती थी। लेकिन वक्त ने उन्हे सिंगर बनने पर मजबूर कर दिया था। वो जानती थी कि दीदी लता मंगेशकर की तरह गाएंगी, तो उन्हे कोई काम नहीं देगा। इसलिए उन्होने खुद अपनी एक अलग पहचान बनाई। एक समय तो आशा भोसले और ओपी नैय्यर की जोड़ी ने मोहम्मद रफी के साथ कई शानदार गाने तैयार किए, जो फिल्मों के साथ ही सुपरहिट रहे थे। इसके बाद तो आशा भोंसले ने शंकर जयकिशन व दूसरे संगीतकारों के साथ भी कई गाने गाए। संगीतकार आरडी बर्मन ने भी आशो भोसले की आवाज का जमकर इस्तेमाल किया। ये आशा भोसले की आवाज का ही जादू था कि उन्हे हर किस्म के गाने जैसे कैबरे,गज़ल,ठुमरी आदि और कई भाषाओं में गाने गाए।

आशा भोसले जल्द ही अपना 90 वां जन्मदिन मनाएंगी। जिसकी तैयारी अभी से चल रही है। इससे पहले ही दिए एक इंटरव्यू में आशा ताई ने ये भी कहा था कि वो इस इंडस्ट्री की आखिरी मुगल हैं। कौन क्या है, सबकी सच्चाई उन्हे मालुम है। बात करने बैठेंगी, तो कई दिन निकल जाएंगे। आपको बता दें कि पूरा मंगेशकर परिवार संगीत के प्रति समर्पित है। देश में संगीत के क्षेत्र में मंगेशकर परिवार का काफी अमूल्य योगदान है।

ये भी पढ़े: Shilpa Shetty ने ट्रोलर्स को दिया माकूल जवाब, बोली नियम मुझे भी पता है, जूते पहनकर तिरंगा फहराने पर एक्ट्रेस हुई थी ट्रोल का…

ताज़ा ख़बरें