spot_img
spot_img

जरूर देखें

Arjun Kapoor की अपकमिंग फिल्म Kuttey का नया दमदार पोस्टर हुआ रिलीज, ट्रेलर को लेकर दी जानकारी 

Arjun Kapoor’s Kuttey New Poster : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में हैं। जल्द ही वह फिल्म कुत्ते (Kuttey) से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज अहम्स किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्ससाइटमेंट देखने को मिल रही हैं। इस फिल्म को आसमान भारद्वाज ने बनाया हैं। यह असामान्य, रफ एंड टफ होने के साथ रियल भी है।

जहां इस फिल्म को लेकर दर्शक एक्ससाइटेड है वही अब अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म कुत्ते (Kuttey) का नया पोस्टर सामने आ गया हैं। इस फिल्म के पोस्टर में सभी स्टारकास्ट इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में एक्टर्स के लुक और किरदारों की झलक दिखाई गई है। पोस्टर पर हर कोई हीरो और विलेन लग रहा है।

बात करें अगर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म कुत्ते (Kuttey) के बारें में तो यह आसमान के निर्देशन की पहली फिल्म हैं और कहानी की ताजगी और ट्रीटमेंट निश्चित रूप से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ेगा। यह आसमान और विशाल भारद्वाज द्वारा लिखा गया हैं, और हाल ही में फिल्म के मोशन पोस्टर से पर्दा उठाया गया था जिसे हर तरफ से खूब प्यार मिला था, जिसकी एक वजह इसके फ्रेश डायलॉग्स और किरदारों का लुक भी है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने जानकारी दी की फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर कल यानी 20 दिसंबर को रिलीज होगा। कुत्ते 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें :  21 साल बाद भारत को मिला Mrs World का खिताब, Sargam Kaushal इस ताज को पहनते ही हो गई इमोशनल, देखें वीडियो

Latest Posts

ये भी पढ़ें